
एंडरॉयड फोन उपभोक्ताओं के लिए बेहद ही खास खबर है। अब वे एप्पल म्यूजिक एप के गानों को माइक्रोएसडी कार्ड में स्टोर कर सकते हैं। कंपनी ने नवंबर में एंडरॉयड फोन के लिए एप्पल म्यूजिक को लॉन्च किया था। हालांकि फिलहाल यह अब भी बीटा संस्करण में ही है लेकिन आप एंडरॉयड फोन में एप्पल म्यूजिक का लाभ उठा सकते हैं।
एप्पल म्यूजिक के साथ कंपनी ने गाने डाउनलोड का भी विकल्प दिया है जिससे कि आॅनलाइन के अलावा आप आॅफलाइन में गाने सुन सकें। एंडरॉयड स्मार्टफोन में अब तक एप्पल म्यूजिक से गाने सिर्फ फोन मैमोरी में ही स्टोर किए जा सकते थे लेकिन आज कंपनी ने इसके साथ एक नया फीचर जोड़ा है जहां गानों को आप माइक्रोएसडी कार्ड में स्टोर कर सकते हैं। इसके माध्यम से यदि आप फोन बदलते भी हैं तो गाने कार्ड के माध्मय से दूसरे फोन में उपलब्ध होंगे और फोन की इंटरनल मैमारी भी खाली रहेगी।
कैसे करें गानों को माइक्रोएसडी कार्ड में इंस्टॉल
एंडरॉयड स्मार्टफोन में जब आप एप्पल म्यूजिक एप इंस्टॉल करते हैं तो सबसे पहले आपसे आपसे एप्पल आईडी मांगी जाएगी। एप्पल आईडी यदि पहले से है तो उससे आप लॉगिन कर सकते हैं। अन्यथा नई आईडी बनानी होगी। एप्पल म्यूजिक का लाभ लेने के लिए आपको इस एप में लॉगिन करना आवश्यक है।
जानें कैसे बनाएं फेसबुक पर अपना फ्रेंड्सडे वीडियो और कैसे करें उसे एडिट
एप्पल की यह सेवा अभी फ्री ट्रायल में है और आप तीन माह तक के मुफ्त सब्सक्रिप्शन का लाभ ले सकते हैं। परंतु याद रहे कि इस दौरान भी ज्वाइनिंग के लिए आपको 60 रुपए का शुल्क चुकाना होगा। इसके लिए आप क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पेड कर सकते हैं।
एक बार जब आप इस सेवा से जुड़ जाते हैं जो गाने सर्च कर उसे डाउनलोड कर सकते हैं। एसडी कार्ड से गाने डाउनलोड करने के लिए आपको सेटिंग में जाना होगा।
9 लक्षण जो बताएंगे आपके फोन में वायरस है या नहीं
एप्पल म्यूजिक में दाईं ओर मेन्यू का विकल्प मिलेगा। मेन्यू में सबसे नीचे सेटिंग का बटन मिलेगा। यहां दूसरा विकल्प ही डाउनलोड लोकेशन का है। आप यहीं मैमोरी कार्ड या इंटरनल मैमोरी में गाने डाउनलोड का विकल्प सेट कर सकते हैं।
एप्पल म्यूजिक में आप इसी एप से डाउनलोड गाने को सुन सकते हैं। पहले से मैमोरी कार्ड में उपलब्ध गानों को इस एप में इंटीग्रेट नहीं किया जा सकता।