
अब भारत में वनप्लस एक्स की खरीदारी के लिए उपभोक्ताओं को किसी प्रकार के इंवाइट की आवश्यकता नहीं है। वनप्लस ने घोषणा की है कि अब वनप्लस एक्स बिना किसी इंवाइट के उपलब्ध होगा।
वनप्लस एक्स के तीनों वैरियंट आॅनिक्स ब्लैक, कैंपेन गोल्ड और लिमिटेड एडिशन सेरामिक ईकाॅमर्स साइट अमेजन इंडिया पर बिना किसी इंवाइट के उपलब्ध होंगे। वनप्लस एक्स के आॅनिक्स ब्लैक और कैंपेन गोल्ड वैरियंट की कीमत 16,999 रुपए है जबकि लिमिटेड एडिशन सेरामिक 22,999 रुपए में उपलब्ध है।
वैसे हाल ही में वनप्लस ने घोषणा की थी कि वनप्लस एक्स ग्लोबली बिना इंवाइट सिस्टम के उपलब्ध होगा। किंतु अमेजन इंडिया पर यह फोन अभी तक इंवाइट के साथ ही उपलब्ध था जो कि अब इंवाइट मुफ्त हो गया है। वहीं कंपनी ने कुछ समय पहले अपने स्मार्टफोन वनप्लस और वनप्लस 2 को भी बिना इंवाइट सिस्टम के भारत में उपलब्ध कराया था।
एंडरॉयड फोन में एप्पल म्यूजिक के गाने अब होंगे एसडी कार्ड में सेव
वनप्लस एक्स में 5.0-इंच का फुलच एचडी एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। जो कि गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1.1 लाॅलीपाॅप सहित आॅक्सीजन ओएस पर आधारित यह फोन स्नैपड्रैगन 801 क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है।
नए डिजाइन में लॉन्च होगा एप्पल आईफोन 7, एंटीना बैंड होगा गायब
फोन में फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल रीयर और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 3जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। पावर बैकअप के लिए क्विक चार्ज 2.0 सपोर्ट के साथ 2,525एमएएच की बैटरी दी गई है।