
एंडराॅयड फोन उपभोक्ताओं के लिए बेहद ही खास खबर है कि यदि आप अपने फोन में एप्पल म्यूजिक उपयोग करते हैं तो गाने अब माइक्रोएसडी कार्ड में स्टोर कर सकते हैं।
पहले यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी। पहले एप्पल म्यूजिक से डाउनलोड किए गए गाने फोन में ही उपलब्ध होते थे। किंतु अब नए फीचर के आने के उपभोक्ता एसडी कार्ड में गाने सेव कर उन्हें आॅफलाइन सुन सकते हैं।
वैसे हाल ही में लाॅन्च हुए एप्पल आईफोन में अधिकतम स्टोेरेज क्षमता को बढ़ाकर 128जीबी कर दिया है। वहीं कुछ एंडराॅयड फोन में माइक्रोएसडी कार्ड की क्षमता 2टीबी तक भी उपलब्ध है।
नए डिजाइन में लॉन्च होगा एप्पल आईफोन 7, एंटीना बैंड होगा गायब
यानि अब उपभोक्ता अपनी इंटरनल स्टोरेज को भरने के बजाय एसडी कार्ड में अपने पसंदीदा गाने सेव कर कभी भी सुन सकते हैं। क्योंकि एसडी कार्ड में गाने सेव होने के बाद इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं है। एप्पल म्यूजिक की यह सेवा बीटा 9.5 के साथ उपलब्ध है।
जानें कैसे बनाएं फेसबुक पर अपना फ्रेंड्सडे वीडियो और कैसे करें उसे एडिट
एप्पल म्यूजिक के इस नए अपडेट का उपयोग करने के लिए आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर एप्पल म्यूजिक डाउनलोड करना होगा। इसके बाद एक बार एप्पल म्यूजिक के सब्सक्राइबर बनने के बाद तीन महीने का मुफ्त ट्रायल उपलब्ध होगा। ट्रायल समाप्त होने के बाद इस प्लान के लिए 120 रुपए प्रत्येक महीने चुकाने होंगे जबकि फैमिली पैक की कीमत 190 रुपए प्रति महीने है।