Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

चौपाटी बीच पर ‘मेक इन इंडिया’ समारोह की मंजूरी

$
0
0
Make in India:  It is one of the most important elements of the Indian government’s Digital India initiative. With investors showing interest in the campaign, we saw a plenty of tech companies starting their local manufacturing in India. Xiaomi, Karbonn and Micromax are a few notable brands that embraced Make in India. From increasing employment opportunities to push to the local economy, Make in India has great prospects.

मुंबई के चौपाटी बीच पर 13 फरवरी को ‘मेक इन इंडिया’ समारोह आयोजित करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को मंजूरी दे दी है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चार अन्य देशों के प्रधानमंत्री भी शामिल होंगे।

महान्यायवादी मुकुल रोहतगी के सर्वोच्च न्यायालय को यह बताने पर कि कार्यक्रम से भारत और उसकी संस्कृति का प्रचार होगा, शीर्ष अदालत के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एम.वाई. इकबाल और न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की पीठ ने कार्यक्रम की अनुमति दे दी।

रोहतगी ने बताया कि कार्यक्रम से देश का सम्मान जुड़ा है और इसमें 56 देशों के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे।

अब आपके घर का राशन भी पहुंचाएगा अमेजन इंडिया

उन्होंने अदालत को कहा कि अगर अगर चौपाटी पर कार्यक्रम आयोजित करने पर उच्च न्यायालय की रोक सही है तो इंडिया गेट पर गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन क्यों किया जाता है।

दिल्ली और एनसीआर में लाॅन्च हुई वोडाफोन की 4जी सेवा

उच्च न्यायालय द्वारा गठित समिति के अधिवक्ता ने अदालत से आग्रह किया कि कार्यक्रम उनकी निगरानी में आयोजित किया जाना चाहिए क्योंकि इससे यातायात प्रभावित होगा। इस पर रोहतगी ने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन महाराष्ट्र सरकार और केंद्र कर रहे हैं इसलिए वे सभी इससे जुड़े सभी मामले संभाल लेंगे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles