
विश्व प्रमुख माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने आज अपने मोबाइल वेबसाइट में कुछ बदलाव किए हैं। नए अपडेट के बाद अब आप बिना ट्विटर अकाउंट के भी किसी ट्विट को सर्च कर सकते हैं।
कंपनी ने अपनी इस नई सेवा का नाम लॉग्डआउट होमपेज दिया है। इसे खास कर उन उपभोक्ताओं के लिए पेश किया गया है जिनके पास ट्विटर अकाउंट नहीं है। वे अब ट्विटर वेबसाइट से किसी ट्विट को सर्च कर सकते हैं।
अब फेसबुक में आईफोन उपभोक्ता कर सकेंगे ज्यादा 3डी टच का उपयोग
वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि जिनके पास ट्विटर अकाउंट है वे बिना लॉगिन किए भी लेटेस्ट ट्विट को देख सकते हैं। ट्विटर की लॉग्डआउट होमपेज सेवा विश्व के 23 देशों में उपलब्ध होगी जहां मोबाइल उपभोक्ता इसका लाभ उठा सकते हैं।
हालांकि इससे पहले यह सेवा अमेरिका और जापान में डेस्कटॉप के लिए उपलब्ध थी। वहीं अब सभी 23 देश जिनमें इस सेवा को रोलआउट किया गया है वे डेस्कटॉप पर भी ट्विटर लॉग्डआउट होमपेज का लाभ उठा सकेंगे।
जानें कैसे होगा एंडरॉयड फोन में गूगल सर्च से एप इंस्टॉल
इसके माध्यम से ट्विटर का उपयोग उन लोगों के लिए करना बेहद आसान हो गया जो किसी टॉपिक पर ट्विट सर्च करना चाहते हैं लेकिन उनका ट्विटर अकाउंट नहीं है। वे डेस्कटॉप या मोबाइल के माध्यम से इसे सर्च कर सकते हैं।