
एप्पल के नए आईफोन को लेकर काफी समय से चर्चा है कि कंपनी 4-इंच डिसप्ले वाले स्मार्टफोन पर कार्य कर रही है। वहीं अब खबर है कि 15 मार्च को एक इवेंट के दौरान एप्पल इस फोन को लॉन्च कर सकती है।
9टू5मैक पर दी गई जानकारी के अनुसार 15 मार्च को एप्पल के 4-इंच वाले आईफोन 5एसई के साथ ही एप्पल आईपैड 3 को भी लाॅन्च किया जाएगा। यह डिवाइस आईपैड एयर 2 का अपग्रेड वर्जन है।
वहीं अब तक सामने आई खबरों के अनुसार आईफोन 5एसई का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन काफी हद तक आईफोन 6एस के समान है। आईफोन 5एसई को ए9 और एम9 कोप्रोसेसर पर पेश किया जाएगा। यह फोन दो वैरियंट 16जीबी और 64जीबी स्टोरेज में उपलब्ध होगा। फोन में 8-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा।
वाईफाई हॉटस्पॉट का करते हैं उपयोग तो जरूरी हैं ये 11 टिप्स
वहीं एप्पल आईपैड एयर 3 टैबलेट में 4के रेजल्यूशन डिसप्ले हो सकता है। डिवाइस में 4जीबी उपलब्ध होगी। साथ ही 3डी टच फीचर भी देखने को मिल सकता है। इस टैबलेट में 12.9-इंच का डिसप्ले हो सकता है जबकि पिछले डिवाइस आइपैड एयर 2 में 9.7-इंच का डिसप्ले दिया गया था।
दिल्ली और एनसीआर में लाॅन्च हुई वोडाफोन की 4जी सेवा
इसके साथ ही कंपनी एप्पल वाॅच का नया माॅडल भी प्रदर्शित करेगी। जानकारी के अनुसार इस वाॅच में बहुत अधिक बदलाव नहीं किए जाएंगे।