
फरवरी की शुरूआत से ही वैलेंटाइन के गिफ्ट व तोहफे बाजार में दिखने शुरू हो जाते हैं। वहीं तकनीक के इस दौर में स्मार्टफोन या एक्सेसरीज से बेहतर तोहफा क्या हो सकता है। वैलेंटाइन डे आने से पहले ही शाओमी ने अपने डिवाइस पर कई खास आॅफर्स व डिस्काउंट उपलब्ध कराया है।
शाओमी द्वारा ओनलीविदमी नाम से शुरू किया गया यह आॅफर केवल 3 फरवरी तक ही उपलब्ध है। भारत में शाओमी की आॅफिशियल साइट मी इंडिया पर दिए गए ओनलीविदमी आॅफर में कंपनी का लोकप्रिय स्मार्टफोन मी 4 पर 2,000 रुपए की छूट दी जर रही है। यह फोन 12,999 रुपए में उपलब्ध है जबकि इसकी कीमत 14,999 रुपए है।
वहीं रेडमी 2 प्राइम और रेडमी नोट प्राइम स्मार्टफोन के साथ मी इन ईयर हेडफोन मुफ्त प्राप्त होगा। शाओमी के मी ईन ईयर हेडफोन की कीमत 299 रुपए है।
वाईफाई हॉटस्पॉट का करते हैं उपयोग तो जरूरी हैं ये 11 टिप्स
गौरतलब है कि शाओमी जल्द ही भारतीय बाजार में नए मॉडल को लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने शाओमी रेडमी नोट 3 को लॉन्च करने वाली है। हालांकि फिलहाल इसकी उपलब्धता और तिथि के बारे में कोई जानकारी नहीं है। रेडमी नोट 3 क्वालकाॅम के स्नैपड्रैगन 650 चिपसेट पर पेश होगा।
रेडमी नोट 3 में 5.5-इंच का डिसप्ले है और पावर बैकअप के लिए 4,050एमएएच की बैटरी है। फोटोग्राफी के लिए 16-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध होगा। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी एलटीई सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस दिए गए हैं।