
रेलवे स्टेशन हो या पार्क, रेस्टोरेंट हो या हवाई अड्डा आज हर जगह पब्लिक वाईफाई सेवा देखने को मिल जाती है। इसे आप वाईफाई हॉट-स्पॉट के नाम से भी जानते हैं। दिन प्रतिदिन इसका प्रचलन बढ़ ही रहा है। इसके तहत उपभोक्ताओं को मुफ्त वाईफाई सेवा दी जाती है। ऐसे में उपभोक्ता भी बढ़चढ़ कर इस सेवा का आनंद उठाते हैं।
हाल में ही मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन, ताज महल और दिल्ली राजीव चौक मेट्रो स्टेशन सहित कई जगह पब्लिक वाईफाई सेवा शुरू की गई है। पब्लिक वाईफाई में आप मुफ्त इंटरनेट का लाभ उठाते हैं यह अच्छी बात है लेकिन क्या आपको मालूम है कि यह सेवा बेहद खतरनाक भी होती है। आपकी थोड़ी सी असावधानी परेशानी का शबब बन सकती है।
पब्लिक वाईफाई से ढेर सारे उपभोक्ता जुड़े होते हैं और इसी का फायदा हैकर्स उठाते हैं। वाईफाई के माध्यम ये वायरस फोन या लैपटॉप में भेजा जाता है। जिनकी मदद से फोन या लैपटॉप का डाटा चोरी करने के साथ ईमेल आईडी और पासवर्ड तक को हैक कर लेते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप पहले से एहतियात बरतें। यदि आप अपने फोन या लैपटॉप में वाईफाई हॉटस्पॉट का उपयोग करते हैं तो इन 11 सावधानियों को जानना जरूरी है।
1. सभी शेयरिंग को बंद कर दें
यदि आप पब्लिक वाईफाई का उपयोग कर रहे हैं तो सबसे पहले फोन और लैपटॉप की सभी शेयरिंग को बंद कर दें। जैसे- ब्लूटूथ, प्रिंटर या किसी अन्य डिवाइस के साथ आपने फोन को कनेक्ट कर रखा है तो उसे भी आॅफ कर दें। शेयरिंग वायरस आने का सबसे बड़ा माध्यम होता है।
9 लक्षण जो बताएंगे आपके फोन में वायरस है या नहीं
2. वीपीएन
यदि आप पब्लिक वाईफाई का उपयोग बहुत ज्यादा करते हैं तो पीपीएन नेटवर्क का उपयोग करें। हालांकि इस सेवा के लिए थोड़े पैसे चुकाने होते हैं लेकिन इसके माध्यम से आप काफी हद तक सुरक्षित रहते हैं। ब्राउजिंग के दौरान वायरस आने का खतरा कम होता है। एंडारॉयड फोन और विंडोज आॅपरेटिंग सिस्टम के लिए आज कई वीपीएन सेवाएं उपलब्ध हैं। इसमें डिवाइस के साथ आपकी निजी जानकारियां जैसे पासवर्ड, ईमेल इत्यादि भी सुरक्षित होते हैं।
3. एचटीटीपीएस का करें उपायोग
वाईफाई हॉटस्पॉट का उपयोग करने के दौरान हमेशा एचटीटीपीएस वेबसाइट ही ब्राउज करें। आप जब किसी वेबसाइट का उपयोग करते हैं तो पाएंगे कि शुरुआत में एचटीटीपी और एचटीटीपीएस लिखा होता है। आप उन साइट का उपयोग करें जो एचटीटीपीएस पर हैं वे ज्यादा सुरक्षित होती हैं। विंडोज आॅपरेटिंग सिस्टम आधारित लैपटॉप में क्रोम और फायरफॉक्स ब्राउजर के साथ आप एचटीटीपीएस एवरीवेयर एक्सटेंशन का उपयोग कर सकते हैं। वहीें एंडरॉयड स्मार्टफोन में आप क्रोम ब्राउजर का उपयोग कर सकते हैं। इसमें एचटीटीपीएस एवरीवेयर एक्टिव करने का विकल्प होता है।
4. दो लेयर आॅथेंटिकेशन
यदि आप वाईफाई हॉट-स्पॉट का उपयोग कर रहे हैं और अपना ईमेल आईडी या कोई अकाउंट खोल रहे हैं तो कोशिश करें कि दोहरे लेयर वाले पासवर्ड का उपयोग करें। इसमें पासवर्ड डालने के बाद आॅथेंटिकेशन के लिए कोड फोन पर आता है जो बेहद सुरक्षित होता है।
5. नकली वाईफाई से बचें
जहां पब्लिक वाईवाई सेवा दी जाती हैं वहां गौर करेंगे तो कई अन्य वाईफाई सेवाएं भी मिलेंगी। इनमें से कई नकली होती हैं जो सिर्फ और सिर्फ डाटा चोरी करने कार्य करते हैं। आप उनसे बचें। सबसे पहले पता करें कि किस नाम से पब्लिक वाईफाई सेवा दी जा रही है और उसी का उपयोग करें। नकली वाईफाई आसानी से कनेक्ट हो जाता है और कनेक्ट के साथ ही ढेर सारा वायरस डिवाइस में चला जाता है।
जानें जीमेल के 10 अनजान फीचर्स, जों हैं बेहद ही उपयोगी
6. फायरवॉल के आॅन करें
यदि आप पब्लिक वाईफाई का उपयोग कर रहे हैं तो अपने सिस्टम में फायरवॉल को एक्टिव करें। ज्यदातर आॅपरेटिंग सिस्टम में फायरवॉल को आॅन करने का विकल्प दिया होता है। वहीं एंडरॉयड फोन के लिए आप फायरवॉल एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। विंडोज आॅपरेटिंग सिस्टम आधारित लैपटॉप या सिस्टम में फायरवॉल का विकल्प कंट्रोल पैनल के सिस्टम एंड सिक्योरिटी में मिलेगा।
7. आॅटोमैटिक कनेक्ट न करें
अक्सर हम फोन और लैपटॉप को आॅटोमैटिक वाईफाई कनेक्ट पर रखते हैं। पब्लिक वाईफाई की स्थिति में ऐसा कभी न करें। एक बार आपने वाईफाई कनेक्ट कर लिया तो उसके बाद नेटवर्क से हटने के बाद वाइफाई को फॉर्गेट कर दें। इससे वह स्वत: कनेक्ट नहीं होगा। आॅटोमैटिक कनेक्ट आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है।
8. एंटी वायरस
पब्लिक वाईफाई का उपयोग रहे हैं तो अपने पीसी और मोबाइल में एंटीवायरस एप्लिकेशन का उपयोग करें और बार-बार उसे स्कैन भी करें।
9. यूनिक पासवर्ड
पब्लिक वाईफाई का उपयोग करने के दौरान आप अपने अकाउंट और ईमेल आईडी के लिए यूनिक पासवर्ड का उपयोग करें तो भी बेहतर है। इस तरह के पासवर्ड को हैक करना थोड़ा मुश्किल होता है।
10. सॉफ्टवेयर रखें अपडेट
आप मोबाइल पर पब्लिक वाईफाई का उपयोग कर रहे हों या फिर डेस्कटॉप पर ब्राउजर और आॅपेरटिंग सिस्टम को हमेशा अपडेट रखें। अपडेट में डिवाइस की सुरक्षा के लिए कई खास इंतजाम किए जाते हैं।
कभी न करें इंटरनेट पर ये 10 काम
11. ट्रांजेक्शन न करें
पब्लिक वाईफाई में सभी सुरक्षा के एहतियात बरतने के बावजूद यह कहा जा सकता है कि कोशिश करें कि बैंकिंग सम्बंधि जानकारी न डालें और अपने क्रेडिट कार्ड व किसी ट्रांजेक्शन को अंजाम न दें। इसमें सूचनाएं चोरी होने का खतरा हमेशा बना होता है।