
टेलीकाॅम सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन ने हाल ही में केरल, कर्नाटक और कोलकाता में सफलतापूर्वक 4जी सर्विस लाॅन्च की थी। वहीं आज कंपनी ने दिल्ली और एनसीआर में भी इसे लॉन्च कर दिया है। वोडाफोन 4जी सेवा 1800मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम बैंड पर दी जा रही है। इसके तहत कंपनी 4जी की एफडीडी एलटीई सेर्विस प्रदान करेगी।
दिल्ली व एनसीआर में वोडाफोन उपभोक्ता अब 4जी सर्विस के साथ तीव्र गति से इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं। कपंनी ने इसके साथ ही यह भी जानकारी दी है कि वोडाफोन उपभोक्ताओं को अपनी पुरानी सिम एक्सचेंज कर नई 4जी सिम को मुफ्त में अपग्रेड कर सकते हैं। खास बात है कि वोडाफोन पोस्टपेड उपभोक्ताओं को डोर स्टैप 4जी सिम डिलीवरी प्राप्त होगी।
4जी सिम वोडाफोन स्टोर्स और चुनिंदा रिटेल आउटलैट्स पर उपलब्ध होंगी। वोडाफोन उपभोक्ता अपनी सिम चेक करने के लिए <4GCHECK> लिखकर 199 पर एसएमएस कर सकते हैं। साथ ही 4जी सिम की रिक्वेस्ट के लिए वोडाफोन कस्टमर केयर पर काॅल करके या <4GSIM> लिखकर 199 पर एसएमएस कर सकते हैं।
जीमेल एक्टिव यूजर्स की संख्या 100 करोड़ पार
वोडाफोन 4जी में 11 रुपए में ट्रायल पैक मिलेगा जिसमें 35एमबी डाटा प्राप्त होगा। कंपनी ने इसके साथ ही बोनांजा पैक भी लॉन्च किया है जहां 2,499 रुपए में 20जीबी डाटा पैक उपलब्ध होगा। वोडाफोन 4जी सब्सक्राइबर तीन महीने तक वोडाफोन प्ले पर टीवी, म्यूजिक और मूवी को मुफ्त प्ले कर सकते हैं।
फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ 6 सबसे सस्ते एंडरॉयड स्मार्टफोन
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के द्वारा जल्द ही वोडाफोन 4जी सर्विस मुंबई में भी लाॅन्च होगी। जिसके लिए मुंबई में पहले से 4जी रेडी सिम का वितरण शुरू हो चुका है।