
यदि अब तक के दो सेल मे आप लेनोवो के4 नोट को नहीं ले पाए हैं तो आज इसकी खरीदारी की जा सकती है। आज दोपहर 2 बजे से अमेजन इंडिया पर यह फोन सेल के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि आज के सेल में वीआर हेडसेट बंडल नहीं है। वीआर हेडसेट के लिए आपको अलग से 1,299 रुपए चुकाने होंगे।
कल कंपनी ने वीआर बंडल के साथ फ्लैश सेल में लेनोवो के4 नोट को उपलब्ध कराया था। लेनोवो के4 नोट की फ्लैश सेल में केवल उपभोक्ता हिस्सा ले सकते हैं जिन्होंने इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया हो। आज होने वाली सेल के लिए रजिस्ट्रेशन पहले ही बंद हो चुके हैं।
खास बात यह कही जा सकती है कि 9 फरवरी को यह फोन फिर से सेल के लिए उपलब्ध होगा जहां के4 नोट के साथ वीआर हेडसेट बंडल में उपलब्ध होगा।
लेनोवो के3 नोट बनाम लेनोवो के4 नोट, जानें कौन सा नोट है बेहतर
लेनोवो के4 नोट की कीमत 11,999 रुपए है जबकि वीआर बंडल के साथ इसे 12,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। बंडल में इस फोन को 12,499 रुपए में लिया जा सकता है।
लेनोवो के4 नोट में 5.5-इंच का डिसप्ले है। फोन को मीडियाटेक एमटी6753 64-बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है। मैमोरी के लिए 3जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है जबकि एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट भी मौजूद है।
कंपनी ने किया खुलासा, जल्द लॉन्च होने वाला है सैमसंग गैलेक्सी एस7 ऐज
फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा शानदार साउंड क्वालिटी के लिए डुअल फ्रंट फेसिंग स्पीकर भी उपलब्ध हैं।
लेनोवो के4 नोट में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर 4जी एलटीई सपोर्ट, ब्लूटूथ, वाईफाई और एनएफसी उपलब्ध हैं। जबकि पावर बैकअप के लिए 3,300एमएएच की बैटरी दी गई है।