
पिछले कई सप्ताह से सैमसंग गैलेक्सी ए8 एंडराॅयड स्मार्टफोन की चर्चा हो रही थी और अंततः कंपनी ने इस फोन का प्रदर्शन कर ही दिया। हालांकि यह फोन फिलहाल चीन में दिखाया गया है लेकिन जल्द ही भारत में आने की उम्मीद है। बड़ी स्क्रीन के साथ लाॅन्च किए गए इस फोन को फिंगरप्रींट स्कैनर के साथ पेश किया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी ए8 की बाॅडी मैटल की बनी है और यह देखने मे बेहद स्लीक और स्टाइलिश है। इसकी मोटाई मात्र 5.9 एमएम है। डिजाइन के मामले में यह सैमसंग के अन्य फोन से मिलता जुलता भी है। फोन के होम बटन पर फिंगरप्रींट स्कैनर दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी ए8 में 5.7-इंच की सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 2जीबी की रैम मैमोरी दी गई है और यह फोन 16जीबी और 32जीबी के दो संस्करणों में उपलब्ध है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी है। फोन में 128जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ए8 को 4जी एलटीई तकनीक से लैस किया गया है। इस फोन का उपयोग भारत में उपलब्ध लगभग सभी 4जी बैंड पर किया जा सकता है। इसके अलावा 3जी और वाईफाई सपोर्ट भी है। फोन में एनएफसी है।
पावर बैकअप के लिए इसमें 3,500 एमएएच की बड़ी सी बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 16-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ उपलब्ध है जबकि सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का दिया गया है। एंडराॅसड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप आधारित इस फोन को क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट पर पेश किया गया है।