
कुछ सप्ताह पहले सैमसंग ने गैलेक्सी स्मार्टफोन सीरीज में जे7 और जे5 माॅडल को चीन में प्रदर्शित किया था। अब ये फोन भारत में उपलबध हो सकते हैं। सैमसंग ने 16 जुलाई को दिल्ली में एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया है और आशा है कि इस दिन गैलेक्सी जे7 और गैलेक्सी जे5 स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे।
सैमसंग गैलेक्सी जे7 और गैलेक्सी जे5 में खास बात यह है कि सेल्फी कैमरे के साथ फ्रंट फेसिंग फ्लैश भी दिया गया है। सैमसंग ने पहली बार फ्रंट फेसिंग फ्लैश का उपयोग किया है। इसके साथ ही दोनों फोन में 4जी एलटीई सपोर्ट भी हैं।
सैमसंग गैलेक्सी जे7 में 5.5-इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। फोन में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसका रीयर कैमरा 13-मेगापिक्सल का है। दोनों कैमरे के साथ फ्लैश उपलब्ध हैं। क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट पर आधारित गैलेक्सी एस7 में 64 बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट है और इसमें 3जी के अलावा वाईफाई भी है। 4जी के लिए यह फोन भारत में उपलब्ध लगभग सभी एलटीई स्पैक्ट्रम बैंड को सपोर्ट करने में सक्षम है। इसमें 1.5जीबी रैम मैमोरी है और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 पर रन करता है।
सैमसंग गैलेक्सी जे5 की बात करें तो इसमें 5-इंच की एचडी (1280×720 पिक्सल) डिसप्ले है। इस फोन में भी फोटोग्राफी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। गैलेक्सी जे5 को स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 1.2गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर है।
फिलहाल कंपनी ने कीमत की जानकारी नहीं दी है लेकिन लेकिन आशा है कि सैमसंग गैलेक्सी जे5 लगभग 17,000 रुपए के बजट में लाॅन्च हो सकता है जबकि सैमसंग गैलेक्सी जे7 के लिए उपभोक्ताओं को 22,000 रुपए तक चुकाने पड़ सकते हैं।