
लेनोवो ने अपने के3 नोट फैबलैट स्मार्टफोन में सफेद माॅडल को पेश किया है। सफेद रंग का यह डिवाइस आज से सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। लेनोवो के3 नोट आज 12 बजे से 3 बजे तक फ्लिपकार्ट पर फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध होगा। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 9,999 रुपए है।
पिछले सप्ताह लेनोवो के3 नोट का 47,440 यूनिट विक्रय के लिए उपलब्ध था और यह मात्र 5.2 सेकेंड में ही समाप्त हो गया। इस बार कंपनी ने फिर से इस फोन को सेल के लिए उतारा है।
लेनोवो के3 नोट में 5.5-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। फिलहाल यह सबसे कम कीमत की फुुल एचडी स्क्रीन वाला फोन है। के3 नोट को मीडियाटेक चिपसेट एमटी6572 पर पेश किया गया है और इसमें 1.5गीगाहट्र्ज का 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप पर पेश किए गए इस फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी के अलावा इसमें 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस भी है। पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा फ्लैश के साथ उपलब्ध है। वहीं सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन में दोहरा सिम सपोर्ट है और अच्छी बात यह कही जा सकती है कि दोनों सिम पर 4जी का लाभ लिया जा सकता है।