
जनवरी का यह अंतीम सप्ताह काफी हलचल भरा रहा। हर रोज एक से बढ़कर एक फोन लॉन्च किए गए। खास बात यह कही जा सकती है कि इनमें महंगे से लेकर सस्ते हर बजट के फोन उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध हुए। आगे हमने ऐसे ही 9 एंडरॉयड स्मार्टफोन का जिक्र किया है जो इस स्प्ताह लॉन्च हुए।
1. आॅनर होली 2 प्लस
हुआवई ब्रांड आॅनर ने इस सप्ताह दो फोन लॉन्च किए। इनमें एक फोन हैं आॅनर होली 2 प्लस। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 8,499 रुपए है। होली 2 प्लस में 5-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले है और इसे मीडियाटेक एमटी6735पी चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में 1.3गीगाहट्र्ज 64-बिट्स क्वाडकोर प्रोसेसर और 2जीबी रैम है। इसकी इंटरनल मैमोरी 16जीबी है। इसके अलावा कार्ड सपोर्ट भी है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए आॅनर होली 2 प्लस में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
2. आॅनर 5एक्स
आॅनर 5एक्स को भी इसी सप्ताह लॉन्च किया गया है। इस फोन कीमत 12,999 रुपए है। मैटल डिजाइन में पेश किए गए इस फोन के पिछले पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। आॅनर 5एक्स का मुख्य कैमरा 13-मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का। फोन में 5.5-इंच की आईपीएस फुल एचडी स्क्रीन दी गई है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 चिपसेट आधारित है। फोन में 2जीबी रैम मैमोरी है और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी है।
5 एंडरॉयड स्मार्टफोन जो दे रहे हैं आॅनर 5एक्स को चुनौती
3. ओपो एफ1
इस सप्ताह ओपो एफ1 को भी भारत में लॉन्च किया गया। सेल्फी फीचर्स से लैस इस फोन में 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 13-मेगापिक्सल का रीयर दिया गया है। ओपो एफ1 में 5-इंच की एचडी डिसप्ले है जो गोरिल्ला ग्लास 4 कोटेड है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 चिपसेट पर रन करता है। इसमें 3जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में 4जी एलटीई सपोर्ट है। ओपो एफ1 में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
4. ओपो एफ1 प्लस
सबसे चौंकाते हुए ओपो ने एफ1 का बड़ा संस्करण ओपो एफ1 प्लस को भी इस सप्ताह लॉन्च किया। इसमें 5.5-इंच फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। बेहतर डिसप्ले के लिए 2.5डी कर्वड आईपीएस स्क्रीन का उपयोग किया गया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 कोटेड है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 चिपसेट पर पेश किए गए इस फोन में 4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का रीयर और 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3जी और वाईफाई के साथ 4जी सपोर्ट है।
5 समार्टफोन जो दे रहे हैं लेनोवो वाइब एक्स3 को कड़ी चुनौती
5. ब्लैकबेरी प्रिव
इस सप्ताह लॉन्च होने वाला सबसे महंगा फोन ब्लैकबेरी प्रिव है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 62,990 रुपए है। कंपनी का यह पहला एंडरॉयड फोन है। यह एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर रन करता है। फोन में 5.4-इंच का 2के कर्व डिसप्ले है और स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 कोटेड है। क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 808 चिपसेट आधारित प्रिव में 1.8गीगाहट्र्ज का 64बिट्स हेक्साकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 3जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोटोग्राफी के लिए 18-मेगापिक्सल रीयर 2-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
6. लेनोवो वाइब एक्स3
इस सप्ताह लेनोवो ने भी अपना फ्लैगशिप फोन वाइब एक्स3 को उतारा है। इस फोन की कीमत 19,999 रुपए है। वाइब एक्स3 में 5.5-इंच की फुलएचडी स्क्रीन दी गई है जो गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर रन करता है। क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 808 चिपसेट आधारित इस फोन में 3जीबी रैम और इसमें 32जीबी इंटरनल मैमोरी है। फोन में 21-मेगापिक्सल का ताकतवर कैमरा दिया गया है और 8-मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा उपलब्ध है। दोहरा सिम आधारित वाइब एक्स3 में 4जी एलटीई के अलावा एनएफसी और फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।
7. लावा वी5 4जी
भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी लावा ने वी5 मॉडल को पेश किया है। वी5 4जी की कीमत 11,499 रुपए है। फोन में 5.5-इंच का एचडी डिसप्ले है। इसके साथ ही 1.3गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 3जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोटोग्राफी के लिए लावा वी5 4जी में 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है और वीडियो काॅलिंग व सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
8. पैनासोनिक ईलुगा टर्बो
पैनासोनिक ने ईलुगा टर्बो मॉडल को इस सप्ताह पेश किया है। इस फोन की कीमत 10,999 रुपए है और स्नैपडील के साथ उपलब्ध है। पैनासोनिक ईलुगा टर्बो में 5-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले है। फोन की स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप आधारित इस फोन में 1.5गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर है और 3जीबी रैम व 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।
10 एंडरॉयड स्मार्टफोन जिनमें है 6-इंच या इससे भी बड़ी स्क्रीन
9. माइक्रोमैक्स कैनवस जूस 4
इस सप्ताह भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने कैनवस जूस 4 मॉडल को पेश किया है। फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। हालांकि फिलहाल इस फोन के कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसे सिर्फ वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। माइक्रोमैक्स जूस 4 में 5-इंच की एफडब्ल्यूवीजीए स्क्रीन दी गई है। स्पेडेट्रम चिपसेट आधारित इस फोन में 1.3गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम मैमोरी है। फोन की इंटरनल मैमोरी 8जीबी है और इसमे कार्ड सपोर्ट है। फोटोग्राफी के लिए जूस 4 में 5-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में पावर बैकअप के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।