Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

मार्च में एप्पल आयोजित कर सकता है इवेंट, तीन डिवाइस के लॉन्च की है तैयारी

$
0
0
apple-iphone-5se-iphone-5s-photo

इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर है कि एप्प्ल मार्च में एक इवेंट का आयोजन कर सकता है। मध्य मार्च में आयोजित होने वाले इस इवेंट के दौरान कंपनी एक साथ तीन डिवाइस को लॉन्च कर सकती है।

पिछले कई माह से एप्पल के नए स्मार्टफोन का जिक्र हो रहा है जिसमें 4-इंच की स्क्रीन होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी मार्च में इस फोन को लॉन्च कर सकती है। इस फोन का अब तक कई नाम दिए गए लेकिन हाल में दी गई सूचना के अनुसार यह एप्पल आईफोन 5एसई नाम से लॉन्च होगा।

9टूमैक वेबसाइट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मार्च में होने वाले इवेंट के दौरान एप्पल नए आईपैड का भी प्रदर्शन कर सकता है। इस वेबसाइट ने दावा किया है कि 4-इंच स्क्रीन वाले एप्पल आईफोन 5एसई के साथ ही आईपैड एयर 3 को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। अब तक इस इवेंट की तारीख 14 मार्च तय की गई है लेकिन इसमें बदलाव की संभावना है।

एंडरॉयड ओएस 6.0 मार्शमेलो और 4जीबी रैम के साथ लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी एस7

पिछले कुछ माह से एप्पल के नए स्मार्टवॉच मॉडल एप्पल वॉच 2 की भी चर्चा जारी है और नए लीक में इस बात का भी दावा किया गया है कि कंपनी मार्च में होने वाले इस इवेंट में इसे लॉन्च कर सकती है।

एप्पल आईफोन 5एसई कुछ हिस्सा आईफोन 6एस से काफी मिलता-जुलता है। इस फोन में भी 2.5डी कर्व्ड ग्लास का उपयोग किया गया है। वहीं फोन में 8-मेगापिक्सल रीयर और 1.2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा हो सकता है। एप्पल आईफोन 5एसई ए9 प्रोसेसर पर आधारित होगा और कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर वोएलटीई के साथ ही एनएफसी सपोर्ट उपलब्ध होने की संभावना है।

फ्लिपकार्ट नहीं अमेजन पर लिस्ट हुआ मोटोरोला मोटो एक्स फोर्स, 1 फरवरी को होगा लॉन्च

वहीं एप्पल आईपैड एयर 3 को 9.7-इंच डिसप्ले के साथ पेश किया जा सकता है। इस टैबलेट में क्वाड स्टिरियो​ स्पीकर होने की संभावना है और इसे आईओएस 9.3 पर पेश किया जा सकता है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles