
सेल्फी का क्रेज जितना बढ़ रहा है उतना ही खतरनाक भी साबित हो रहा है। कई लोग सेल्फी लेते वक्त अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं कतराते। इसी सेल्फी के चक्कर में अब तक कई जान जा चुकी हैं। ताजा मामला चैन्नई का है।
यहां एक 16 वर्षीय छात्र को सेल्फी लेते वक्त अपनी जान गवांनी पड़ी। चैन्नई के बाहरी इलाके में एक 16 वर्षीय छात्र तीव्र गति से आती हुई ट्रेन के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। ऐसे में इलेक्ट्रिक ट्रेन से हुई दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। 11वीं क्लास में पढ़ने वाला दानिश अपने दोस्तों के साथ वहां के चिड़ियाघर से लौट रहा था।
गौरतलब है कि हाल ही में मुंबई के जुहू बीच पर सेल्फी लेते वक्त एक लड़की की समुद्र में जानें से मौत हो गई। वहीं उसे बचाने गए एक व्यक्ति रमेश की भी समुद्र में डूबकर मौत हो गई। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने शहर के 16 इलाकों को नो-सेल्फी जोन बनाए जानें की घोषणा की है।
सेल्फी का क्रेजी है युवा, जानें एक साल में लेते हैं कितनी सेल्फी
हाल ही में अमेरिकी अखबार वाॅशिंगटन पोस्ट में दी गई रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल 2015 में दुनिया भर में सेल्फी से होने वाली मौत में कुल 27 हादसे केवल भारत में हुए हैं।