
सैमसंग गैलेक्सी एस7 को लेकर काफी चर्चाएं हैंं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार अगले माह कंपनी इस सरीज में दो हैंडसेट प्रदर्शित कर सकती है। सैमंसग बार्सिलोना में 22-25 फरवरी तक आयोजित होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस से ठीक एक दिन पहले इन फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
मोबाइल टिप्सर इवेन ब्लैस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सैमसंग 21 फरवरी को इवेंट करने वाली है और इस इवेंट में गैलेक्सी एस7 के साथ ही सैमसंग गैलेक्सी एस7 ऐज का भी प्रदर्शन किया जाएगा। हाल में गैलेक्सी एस7 ऐज का अंतर्राष्ट्रीय संस्करण गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है।
22 फरवरी को लॉन्च होगा जियोनी ईलाइफ एस8 जिसमें है आईफोन 6एस जैसा डिसप्ले
अब तक लीक के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एस 7 दो संस्करण में होगा। एक को सैमसंग एक्सनोस चिपसेट पर पेश किया जाएगा जो अंतर्राष्ट्रीय संस्करण है। वहीं दूसरा मॉडल चीन व यूएस जैसे देशों के लिए होगा जिसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर पेश किया जाएगा।
फ्लिपकार्ट नहीं अमेजन पर लिस्ट हुआ मोटोरोला मोटो एक्स फोर्स, 1 फरवरी को होगा लॉन्च
गीकबेंच पर एक्सनोस 8890 चिपसेट आधारित गैलेक्सी एस7 ऐज वाले फोन को लिस्ट किया गया है और फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की भी जानकारी दी गई है। फोन में 4जीबी रैम है और इसका मॉडल नंबर एसएम-जी935 है। फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0.1 पर उपलब्ध है।
गीकबेंच पर इस फोन को सिंगलकोर और मल्टीकोर पर टेस्ट किया गया है। सिंगलकोर पर यह 1,363 स्कोर प्राप्त कर सका जबकि मल्टीकोर पर 4,951 का स्कोर पाने में सफल रहा।