
अब तक भारत में मोटोरोला के सभी फोन आॅनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट के माध्यम से लॉन्च किए गए हैं लेकिन इस बार लगता है कि मोटोरोला मोटो एक्स फोर्स अमेजन इंडिया के माध्यम से उपलब्ध होगा। इस फोन को अमेजन इंडिया वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था लेकिन बाद में हटा लिया गया।
हालांकि जहां अब तक मोटोरोला के सभी फोन फ्लिपकार्ट के माध्यम से उपलब्ध है वहीं मोटोरोला द्वारा पिछले माह लॉन्च मोटो 360 (2 जेनरेशन) स्मार्टवॉच अमेजन के माध्यम से बेचा जा रहा है।
मोटोरोला मोटो एक्स फोर्स कंपनी द्वारा लॉन्च ड्रायड टर्बो 2 का ही भारतीय संस्करण है। इस फोन की खासियत है शटरप्रूफ डिसप्ले। अर्थात गिरने या फेंकने स्क्रीन टूटेगी नहीं। कंपनी ने डिसप्ले को टूटने से बचाने के लिए 5 लेयर डिसप्ले तकनीक का उपयोग किया है जो एल्यूमिनियम डांचे पर तैयार है। इस तकनीक में बहारी स्क्रीन पर ऐसी कोटिंग की जाती है जिससे कि वह अंदर के लेंस को सुरक्षित रखे। वहीं डुअल टच लेयर के माध्यम से फोन के टच—सेंसेटिव और टचस्क्रीन को सुरक्षित रखा जाता है।
22 फरवरी को लॉन्च होगा जियोनी ईलाइफ एस8 जिसमें है आईफोन 6एस जैसा डिसप्ले
इस स्क्रीन को लेकर मोटोरोला का दावा है कि 4 साल तक यह गिरने या फेंकने से टूटेगी नहीं। पिछले साल इसे यूएस सहित कई बाजारों में लॉन्च किया गया था। वहीं फरवरी के शुरुआत में इसे भारत में पेश किया जाना है।
दोहरा सिम और एनएफसी फीचर से लैस होगा शाओमी मी 5, जानें और क्या होगा खास
मोटो एक्स फोर्स में 5.4-इंच का क्वाडएचडी डिसप्ले है। क्वालकाॅम के स्नैपड्रैगन 810 आॅक्टाकोर चिपसेट आधारित इस फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी व 64जीबी इंटरनल स्टोरेज है। हालांकि भारत में कौन सा मॉडल लॉन्च होगा इस बारे में कहा नहीं जा सकता। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है और आप 2टीबी तक मैमोरी एक्सपेंड कर सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए 21-मेगापिक्सल रीयर 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 3जी के अलावा 4जी एलटीई तकनीक देखने को मिलेगा।