
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओपो ने आज भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी के ये दोनों फोन विशेष कर सेल्फी फीचर से लैस हैं। ओपो ने एफ1 और एफ1 प्लस मॉडल को पेश किया है जिनकी कीमत क्रमश: 15,990 रुपए और 26,990 रुपए है।
खास बात यह कही जा सकती है कि ओपो विशेष तौर से आॅफलाइन रिटेल के लिए जाना जाता है। ऐसे में ये दोनों फोन आॅफलाइन चैनल में उपलब्ध होंगे। ओपो एफ1 छोटी स्क्रीन का फोन है जबकि एफ1 प्लस में बड़ी स्क्रीन दी गई है।
ओपो एफ1 को कंपनी ने हाल ही में लाॅस वैगास में हुए सीईएस 2016 के दौरान प्रदर्शित किया था। इस फोन में मुख्य फोकस इसका सेल्फी कैमरा है। ओपो एफ1 में सेल्फी के लिए एफ/2.0 वाइड एंगल लेंस का उपयोग किया गया है। इसके साथ ही 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि इसके माध्यम से कम रोशनी में भी शानदार फोटो क्लिक की जा सकती है। वहीं फोन में सिंगल एलईडी के साथ 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा उपलब्ध है।
ब्लैकबेरी का पहला एंडरॉयड स्मार्टफोन प्रिव लॉन्च, जानें फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत
ओपो एफ1 में 5-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है जो कि गोरिल्ला ग्लास 4 से कोटेड है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 चिपसेट पर उपलब्ध है। इसके साथ ही फोन में 3जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है।
लेनोवो वाइब एक्स3 को टक्कर दे रहा है मोटोरोला मोटो एक्स प्ले, जानें कौन है बेहतर स्मार्टफोन
एफ1 दोहरा सिम आधारित फोन है जिसमें 3जी के साथ 4जी एलटीई भी सपोर्ट है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
ओपो एफ1 प्लस में 5.5-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। फोन में 2.5डी कर्वड आईपीएस डिसप्ले का उपयोग किया गया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 कोटेड है।
इस फोन को भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 405जीपीयू दिया गया है। ओपो एफ1 प्लस में 4जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध है और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है आप 128जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
जानें जीमेल के 10 अनजान फीचर्स, जों हैं बेहद ही उपयोगी
एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप आधारित इस फोन में दोहारा सिम सपोर्ट है लेकिन दूसरा स्लॉट हाईब्रीड है जहां सिम या मैमोरी कार्ड में से किसी एक का ही उपयोग किया जा सकता है। फोन में 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है जो पीडीएएफ फीचर से लैस है। वहीं 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3जी और वाईफाई के साथ 4जी सपोर्ट है।