
ब्लैकबेरी प्रिव को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया। कंपनी का यह पहला स्मार्टफोन है जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 62,990 रुपए है और यह 30 जनवरी से सेल के लिए उपलब्ध होगा।
ब्लैकबेरी प्रिव को पिछले साल ही विश्व के कई देशों में लॉन्च किया गया था। इसी के साथ कयास लगाए जा रहे थे कि इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं। परंतु कुछ दिन पहले ही कंपनी ने साफ कर दिया था कि जल्द ही यह भारत में दस्तक देने वाला है।
एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप आधारित ब्लैकबेरी प्रिव को बेहद ही ताकतवर फीचर से लैस किया गया है। ब्लैकबेरी फोन खास तौर से मैसेजिंग के लिए जाने जाते हैं और इसमें भी आपको यह अहसास होगा। फोन में टचस्क्रीन के साथ क्वर्टी कीपैड उपलब्ध है। वहीं टाइपिंग के लिए ब्लैकबेरी 10 कीबोर्ड उपलब्ध है जो आपको तेज और शुद्ध टाइपिंग में मदद करेगा।
5 समार्टफोन जो दे रहे हैं लेनोवो वाइब एक्स3 को कड़ी चुनौती
फोन में स्नूज फीचर को पेश किया गया है जो आपको समय-समय पर लोकेशन और वाइफाई के बारे में सुचित करता रहेगा। इसके साथ कंपनी ने इसे ब्लैकबेरी सिक्योरिटी फीचर से लैस किया है।
ब्लैकबेरी प्रिव में 5.4-इंच का 2के डिसप्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है। कंपनी का दावा है कि इसका 2के कर्व डिसप्ले आपको बेहतर अहसास कराएगा। फोन की स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 कोटेड है।
जानें एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो के 10 फीचर्स जो लॉलीपॉप में नहीं हैं
प्रिव को क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 808 चिपसेट पर पेश किया गया है और फोन में 1.8गीगाहट्र्ज का 64बिट्स हेक्साकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3जीबी रैम मैमोरी है और 32जीबी की इंटरनल मैमोरी है। इसमें मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 2टीबी तक मैमोरी को एक्सपेंड कर सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए 18-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इसमें सेनहाइजर क्रेजनैच लेंस का उपयोग किया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 2-मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए 3,410 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3जी, वाईफाई के अलावा 4जी सपोर्ट है। इसके अलावा एनएफसी भी मिलेगा लेकिन फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है।