
हुआवई ब्रांड आॅनर ने आज भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन 5एक्स को लॉन्च किया है। इस फोन को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चाएं थीं। भारत में यह फोन आॅनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया के साथ उपलब्ध होगा जहां इसकी कीमत 12,999 रुपए है। आज से इसके लिए प्रीआॅर्डर किया जा सकता है।
आॅनर 5एक्स को मैटल डिजाइन में पेश किया गया है। फोन की मोटाई मात्र 8.15 एमएम है। वहीं सिक्योरिटी के लिए पिछले पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन लॉक करने के लिए आप फिंगरप्रिंट का उपयोग कर सकते हैं। कंपनी का दावा है इसे फिंगरप्रिंट 2.0 तकनीक से लैस किया गया है जो मात्र आधे सेकेंड में डिवाइस को अनलॉक करने में सक्षम है।
आॅनर 5एक्स का मुख्य कैमरा 13-मेगापिक्सल का है। मेन कैमरा एफ/2.0 अपरचर के साथ पेश किया गया है जो वाइड एंगल फोटोग्राफी में सक्षम है। इसके साथ ही फोन में डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है। कैमरे में एंटी रिफलेक्शन कोटिंग का उपयोग किया गया है। यह कम रोशनी में भी बेहतर तस्वीर लेने में सक्षम है। 5एक्स में फोटोग्राफी के लिए 5-मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेकेंडरी कैमरा दिया गया है।
ब्लैकबेरी का पहला एंडरॉयड स्मार्टफोन प्रिव लॉन्च, जानें फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत
हुआवई आॅनर 5एक्स को एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर पेश किया गया है। इसके साथ ही फोन को हुआवई इमोशन यूआई 3.1 से लैस किया गया है। कनेक्टिविटी के तौर पर वाईफाई, 3जी, ब्लूटूथ और 4जी एलटीई सपोर्ट है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में दूसरे स्लॉट में सिम या माइक्रोएसडी कार्ड में से किसी एक का ही उपयोग किया जा सकता है।
आॅनर 5एक्स में 5.5-इंच की आईपीएस फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 64बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। वहीं बेहतर ग्राफिक्स के लिए एड्रीनो 405जीपीयू दिया गया है।
ओपो ने लॉन्च किए दो एंडरॉयड स्मार्टफोन एफ1 और एफ1 प्लस, इनमें है दमदार सेल्फी कैमरा
आॅनर 5एक्स में 2जीबी रैम मैमोरी है और मैमारी 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 128जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी है। कपंनी का दावा है कि लगातार उपयोग के बाद भी यह आसानी से एक पूरा दिन निकालने में सक्षम है। आॅनर 5एक्स स्मार्टफोन में क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट है।
पिछले माह अक्टूबर में हुआवई ही आॅनर ने 5एक्स मॉडल को चीन में पेश किया था। वहीं बाद में सीईएस 2016 में इसे प्रदर्शित किया गया। आज से यह फोन भारत में भी उपलब्ध है।