
हुआवई ब्रांड आॅनर आज भारतीय बाजार में दो स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी आॅनर 5एक्स और आॅनर होली 2 प्लस को लॉन्च कर सकती है। हालांकि 5एक्स के बारे में बहुत पहले से चर्चा है लेकिन होली 2 प्लस के बारे में हाल में एक लीक के माध्यम से जानकारी मिली है।
आॅनर होली 2 प्लस में 1280×720 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 5-इंच का आईपीएस एचडी डिसप्ले दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 1.3गीगाहट्र्ज का 64-बिट्स क्वाडकोर प्रोसेसर और 2जीबी रैम मैमोरी देखने को मिलेगी।
स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट के साथ लाॅन्च होगा एचटीसी वन एम10
इसमें 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है और कार्ड स्लॉट भी उपलब्ध है। आप 128जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड उपयोग कर सकते हैं। आॅनर होली 2 प्लस में 13-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में डुअल सिम सपोर्ट है और पावर बैकअप के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी हो सकती है।
21-मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ लेनोवो वाइब एक्स3, जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
हुआवई आॅनर 5एक्स को पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था और आज यह भारत में प्रदर्शित किया जाएगा। आॅनर 5एक्स में 5.5-इंच की आईपीएस स्क्रीन दी गई है। इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है।
फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 चिपसेट पर पेश किया जाएगा। इसके साथ ही 64बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इसमें 3जीबी रैम 32जीबी इंटरनल मैमारी है। वहीं 13-मेगापिक्सल का मेन कैमरा 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा।