
भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) अपने उपभोक्ताओं को इंटरनेट की बेहतर सुविधा देने के लिए शहर के 13 स्थानों को एक माह के अंदर वाई-फाई जोन बनाएगा।
बीएसएनएल के पूर्वी परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) एचआर शुक्ल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हॉट स्पॉट क्षेत्र विकसित हो जाने के बाद इन चिह्न्ति स्थानों पर मोबाइल व लैपटॉप धारकों को न्यूनतम खर्च पर इंटरनेट मिलना शुरू हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि मोबाइल, इंटरनेट और बेसिक फोन सेवाओं को तेज करने लिए दिसंबर 2015 तक शहर के 71 बेस ट्रांससीवर स्टेशन (बीटीएस) को इंटीग्रेडेट कर थ्री-जी युक्त बनाने का कार्य पूरा हो चुका है।
बीएसएनएल प्रशासन जल्द ही टेलीफोन एक्सचेंज की सभी बेसिक फोन व ब्राडबैंड सेवा को भी पूरी तरह से फाइबर केबल युक्त करेगा।
पीजीआई परिसर, केजीएमयू परिसर, सहारा हास्पिटल, जीपीओ, जनेश्वर मिश्र पार्क, पत्रकारपुरम चौराहा, हजरतगंज समेत बीटीएस क्षेत्र, अमीनाबाद, सहारा, फिनिक्स, फन मॉल सहित अन्य को वाई-फाई हॉट स्पॉट क्षेत्र बनाया जाएगा।