
प्रमुख चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने भारतीय बाजार में वाइब एक्स3 मॉडल को पेश किया है। यह फोन अमेजन इंडिया के साथ उपलब्ध है और इसकी कीमत 19,999 रुपए है।
इस बजट में लेनोवो वाइब एक्स3 का सबसे बड़ा प्रतियोगी मोटोरोला मोटो एक्स प्ले है। दोनों फोन की कीमत लगभग समान है और स्पेसिफिकेशन के मामले में भी काफी करीबी हैं। ऐसे में उपभोक्ता के लिए यह बेहद ही अहम सवाल है कि उनके के लिए कौन सा फोन ज्यादा बेहतर है। इस सवाल का जवाब देने के लिए आगे हमने हर सेग्मेंट में दोनों फोन की टक्कर ली है और उसका परिणाम आपके सामने है।
डिजाइन
लेनोवो वाइब एक्स3 को मैटल फ्रेम पर पेश किया गया है और फोन का पिछला पैनल प्लास्टिक का है। कंपनी का दावा है कि बेहतर क्वालिटी के लिए इसमें बफ थ्रोन शटर कोटिंग का उपयोग किया गया है जो स्क्रैच के साथ पैनल पर उंगलियों के निशान लगने से बचाता है।
लेनोवो के4 नोट को कड़ी चुनौती दे रहा है लेइको ले 1एस, जानें कौन है बेहतर स्मार्टफोन
मोटोरोला मोटो एक्स प्ले में भी आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। यह फोन मैटल फ्रेम पर बना है और इसका बैक पैनल रबर फिनिश टेक्सचर डिजाइन में उपलब्ध है। यह पीछे से थोड़ा कर्व भी है जो इसे पकड़ने में और भी आरामदायक बनाता है। इसमें भी स्क्रैच लगने या उंगलियों के निशान पड़ने का डर नहीं है। हां, मोटोरोला इस वजह से आगे हो जाता है कि वह आईपी52 सर्टिफाइड है जो उसे पानी वह धूल अवरोधक साबित करता है। यह क्वालिटी वाइब एक्स3 में नहीं है।
डिसप्ले
लेनोवो वाइब एक्स3 में 5.5-इंच की स्क्रीन दी गई है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। इस बजट में फुल एचडी पिक्सल आम है। फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है जो इसे खरोंच से बचाते हैं।
मोटोराला मोटो एक्स प्ले में भी आपको 5.5-इंच की स्क्रीन मिलेगी और इसका भी स्क्रीन रेजल्यूशन 1080X1920 पिक्सल है जो गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। दोनों फोन लगभग समान डिसप्ले के साथ उपलब्ध हैं।
हार्डवेयर व स्पेसिफिकेशन
वाइब एक्स 3 को क्वालकाॅम के नए चिपसेट स्नैपड्रैगन 808 पर पेश किया गया है। इसके साथ ही फोन को 3जीबी रैम की ताकत प्रदान की गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी 32जीबी है और साथ ही इसमें मैमोरी कार्ड स्लॉट भी है। आप 128जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
मोटो एक्स प्ले में 2जीबी रैम मैमारी दी गई है। यह फोन 16जीबी और 32जीबी दो मैमोरी विकल्प में उपलब्ध है। इसके साथ ही मैमोरी कार्ड भी सपोर्ट है। मोटो एक्स प्ल को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में 64बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोेसेसर दिया गया है। इसके साथ ही एड्रीनो 405 जीपीयू है जो बेहतर ग्राफिक्स का अहसास कराने में सक्षम है।
हालांकि चिपसेट और प्रोसेसर के मामले में लेनोवो वाइब एक्स3 आगे है। वहीं इस फोन की रैम मैमोरी भी ज्यादा है।
सॉफ्टवेयर
लेनोवो वाइब एक्स3 को एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर पेश किया गया है। इसे वाइब यूआई से लैस किया गया है। फोन में आप मेन्यू और होमस्क्रीन कस्टमाइजेशन के अलावा क्विक सेंटिंग को भी कस्टमाइज कर सकते हैं। यह फीचर फिलहाल एंडरॉयड के नए आॅपेरटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो के साथ उपलब्ध है।
एक झलक: कूलपैड नोट 3 लाइट की, महंगे फीचर सस्ते बजट में
मोटोरोला मोटो एक्स प्ले को एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर पेश किया गया था लेकिन इसे जल्द ही एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर अपडेट कर दिया गया है। इसमें आपको किसी तरह का कोई स्किन देखने को नहीं मिलेगा आप शुद्ध एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम का मजा ले सकते हैं।
आॅपरेटिंग सिस्टम के मामलें कोई भी बहुत पीछे नहीं है लेकिन नए ओएस की वजह से मोटो एक्स प्ले थोड़ा बेहतर कहा जा सकता है।
कैमरा
लेनोवो के इस नए फोन में 21-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। वहीं यह पीडीएएफ तकनीक से लैस है जो तेजी से फोकर करने के लिए जानी जाती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें और भी कई खास फीचर्स हैं। जैसे प्रो मोड और मैनुअल सेटिंग इत्यादि। यह फोन 4के वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। वाइब एक्स3 में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।
फोटोग्राफी के मोटो एक्स प्ले में 21-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही बेहतर तस्वीर के लिए इसमें डुअल टोन फ्लैश उपलब्ध है। इसमें सेल्फी कैमरा 5-मेगापिक्सल का दिया गया है। कैमरे के साथ अच्छे फीचर्स हैं लेकिन लेनोवो वाइब एक्स3 बराबरी करने में सक्षम नहीं है।
इस सेक्शन में लेनोवो वाइब एक्स ज्यादा बेहतर है।
मल्टीमीडिया
बेहतर म्यूजिक और कॉल क्वालिटी के लिए वाइब एक्स3 में वूल्फसन डैक इंटीग्रेटेड है। यह कॉलिंग के दौरान स्पष्ट वॉयस क्वालिटी प्रदान करने में सक्षम है। वहीं म्यूजिक के लिए प्रो हाई-फाई साउंड मोड देखने को मिलेगा। इन फीचर के अलावा डॉल्बी साउंड इंटीग्रेशन भी है जो आपको बेहतर म्यूजिक का अहसास कराने में सक्षम है।
मोटोरोला मोटो एक्स प्ले में आपको म्यूजिक के लिए साधारण इक्वालाइजर सेटिंग और प्रीसेट मिलेंगे लेकिन खास साउंड इनहांस्मेंट नहीं है। फोन में कॉलिंग के दौरान स्पष्ट आवाज के लिए न्वाइस कैंसलेशन जैसे फीचर्स जरूर मिलेंगे।
कनेक्टिविटी
लेनोवो वाइब एक्स3 में दोहरा सिम सपोर्ट है। वहीं इसमें 3जी, वाईफाई और 4जी एलटीई सपोर्ट भी मिलेग। इसे आईआर ब्लास्टर फीचस से लैस किया गया है जिससे आप अपने घर की टीवी और म्यूजिक प्लेर को कंट्रोल कर सकते हैं जिसमें रिमोट दिया गया है। इसी के साथ एनएफसी और ब्लूटूथ भी है। सिक्योरिटी के लिए वाइब एक्स3 में फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध है।
शाओमी रेडमी 3 बनाम रेडमी 2, जानें कौन है बेहतर स्मार्टफोन
मोटोरोला मोटो एक्स प्ले में वाईफाई और 3जी के अलावा 4जी एलटीई सपोर्ट तो मिलेगा लेकिन फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है। एनएफसी और जीपीएस है।
बैटरी बैकअप
लेनोवो वाइब एक्स3 में 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
पावर बैकअप के लिए मोटोरोला मोटो एक्स में 3,630 एमएएच की बैटरी है।
निष्कर्ष
कुल मिलाकर देखते हैं तो सॉफ्टवेयर और डिजाइन में ही मोटोरोला लेनोवो पर भारी पड़ता है। अन्य सभी सेक्शन में लेनोवो वाइब एक्स3 बेहतर है। ऐसे में आप कहा जा सकता है कि ऐसा फोन चाहते हैं जो शानदार मल्टीमीडिया के साथ ताकतवर स्पेसिफिकेशन से लैस हो तो लेनोवो वाइब एक्स3 बहुत अच्छा विकल्प है। अन्यथा नए सॉफ्टवेयर का अहसास करना चाहते हैं तो मोटोरोला मोटो एक्स प्ले देख सकते हैं।