Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

धीमे टाइप करने से बेहतर होगी लेखनशैली

$
0
0
swype-keyboard

अगर आपको लेखनशैली बेहतर करनी है तो अपनी टाइपिंग स्पीड कम रखें, क्योंकि नए शोध में दावा किया गया है कि धीमे टाइप करने से लेखन कौशल अच्छा होता है। यह शाोध यूनिवर्सिटी ऑफ वॉटरलू के शोधार्थियों ने किया है।

शोधार्थी सरडन मेडिमोरेक के अनुसार, “धाराप्रवाह और तेजी से टाइप करने से लेखन प्रक्रिया खराब होती है।”

इस शोध में प्रतिभागियों से निबंध टाइप करने के लिए कहा गया। इस दौरान वह अपने दोनों हाथों का प्रयोग कर सकते थे और एक हाथ से भी टाइप कर सकते थे।

टेक्सट एनालिसिस सॉफ्टवेयर की मदद से इस शोध समूह ने निबंध लेखन के कुछ पहलुओं का अध्ययन किया। शोधार्थियों ने देखा कि एक हाथ से टाइप करने वाले प्रतिभागी शब्दावली को सही ढंग से लिख पाए। धाराप्रवाह टाइप करने की बजाय रुक-रुक टाइप करने वाले प्रतिभागियों ने निबंध को सही तरीके से और बगैर गलती के टाइप किया।

24 फरवरी को लॉन्च होगा शाओमी मी 5, जानें कैसा होगा फोन

प्रोफेसक इवान एफ. रिस्को ने बताया, “तेज टाइप करते वक्त जो शब्द मन में आता है हम वही टाइप करते हैं, लेकिन जब धीरे-धीरे टाइपिंग की जाती है तो दिमाग को कुछ और शब्द सोचने का मौका मिल जाता है और इस तरह हम बेहतर शब्द लिखते हैं और बेहतर वाक्य रचना करते हैं।”


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles