
सरकार दूरसंचार स्पेक्ट्रमों की अगली नीलामी इस साल मई-जून में कर सकती है। यह बात शुक्रवार को दूरसंचार सचिव राकेश गर्ग ने यहां कही। अधिकारी ने कहा कि आगामी नीलामी में सरकार सभी उपलब्ध स्पेक्ट्रम रखेगी। उन्होंने कहा कि यह नीलामी मई और जून में कभी हो सकती है।
गर्ग फिक्की-डब्ल्यूबीए विजन फोरम में बोल रहे थे। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने 700, 800, 900, 1,800, 2,100, 2,300 और 2,500 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंडों के लिए आधार मूल्य तय करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
इससे संबंधित परामर्श पत्र में ट्राई ने नीलामी किए जाने वाले स्पेक्ट्रमों का आकार, स्पेक्ट्रम सीमा, ब्लॉक आकार, रोल-आउट दायित्वों और आधार मूल्य तय करने के तरीके जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को शामिल किया है।