
नोकिया अब तक यह स्पष्ट कर चुका है कि वर्ष 2016 में वह मोबाइल बाजार में दस्तक दे सकता है। कपंनी ने वर्ष 2014 में एक टैबलेट भी लॉन्च किया था। वहीं 2015 में नोकिया के सी1 फोन को लेकर भी चर्चाएं रहीं पंरतु यह फोन लॉन्च नहीं हुआ। अब नोकिया के एक नए फोन की जानकारी सामने आई है।
हाल ही में नए नोकिया के नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कुछ लीक इमेज सामने आई हैं। जीफोरगेम्स वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार नोकिया का यह फोन दिखने में बिल्कुल पुराने नोकिया लुमिया जैसा ही है।
नोकिया का नया स्मार्टफोन फुल मैटल बाॅडी डिजाइन से बना है जिसमें बैक पैनल में दो प्लास्टिक एंटीना बैंड दिए गए हैं। फोन को साइड प्रोफाइल से देखने पर यह स्लिम दिख रहा है। फोन की इमेज में वाॅल्यूम राॅकर और पावर बटन दिए गए हैं। फोन में डुअल सिम सेटअप हो सकता है।
जानें फेसबुक मैसेंजर के 11 शानदार टिप्स एंड ट्रिक्स
फिलहाल के बारे में अधिक जानकारी सामने आई है किंतु लीक हुई इमेज के अनुसार अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह पहले खबरों में आए नोकिया सी1 के मुकाबले मध्यम श्रेणी का फोन हो सकता है। नोकिया सी1 के बारे में अब तक दी गई जानकारी के अनुसार अनुसार यह फोन दो वैरियंट में लाॅन्च होगा जिसमें एक एंडराॅयड और एक विंडोज 10 पर आधारित होगा।