
कुछ समय पहले ही फेसबुक ने अपने मोबाइल एप में 3डी फीचर को पेश किया था। वहीं कंपनी अब इसे बड़े तौर पर लॉन्च किया है। फेसबुक ने अपने आईओएस के लिए मोबाइल एप में इन फीचर्स को पेश किया है जहां एप्पल आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस के उपभोक्ता अब ज्यादा 3डी टच फीचर का उपयोग कर सकेंगे।
द वर्ज पर दी गई जानकारी के अनुसार नए फीचर्स के बारे में में फेसबुक का कहना है कि 3डी टच में पिक एंड पॉप फीचर का उपयोग वेब लिंक, प्रोफाइल्स, पेज, ग्रुप्स, इवेंट्स, फोटोज, प्रोफाइल पिक्चर और कवर फोटो के साथ किया जा सकता है।
जानें कैसे होगा एंडरॉयड फोन में गूगल सर्च से एप इंस्टॉल
अर्थात कंपनी अब उन फीचर्स पर कार्य कर रही है जहां आप फेसबुक पेर शेयर किए गए न्यूज बिट्स में वेब लिंक के दौरान पॉप फीचर का उपयोग कर सकेंगे। फिलहाल न्यूज लिंक पर टच करने पर न्यूज खुलकर आता है लेकिन पिक एंड पॉप में न्यूज बिट में हल्का सा टच कर प्रिव्यू देखा जा सकता है जबकि थोड़ा प्रेसेर से टच करने पर पूरी वेबसाइट खुलकर सामने आ जाएगी। एप्पल आईफोन में दिए गए 3डी टच के पॉप फीचर के लिए कंपनी क्विव व्यू पर काफी गंभीरता से कार्य कर रही है।
मुफ्त होगा व्हाट्सएप, अब विज्ञापन से कमाएगा पैसा
फेसबुक ने आगे जानकारी दी कि फिलहाल 3डी टच फीचर को कुछ लोगों को ही भेजा जाएगा। अन्य लोगों को फेसबुक का यह अपडेट अगले कुछ माह में उपलब्ध हो पाएगा। गौरतलब है कि फेसबुक का यह 3डी टच फीचर फिलहाल सिर्फ आईओएस उपभोक्ताओं के लिए है। एंडरॉयड फोन उपभोक्ताओं के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है क्योंकि अभी एंडरॉयड फोन में 3डी टच सपोर्ट भी नहीं हैं।