
शाओमी के फैन के लिए बेहद ही अच्छी खबर है। कपंनी ने अपने बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन की लॉन्च तिथि की घोषणा कर दी है। कपंनी ने आज अपने ब्लॉग के माध्यम से यह जानकारी दी कि 24 फरवरी को शाओमी मी 5 को लॉन्च किया जाएगा।
शाओमी ने जानकारी दी कि आज इस फोन के लॉन्च तिथि की घोषणा की जा रही है। वहीं 26 जनवरी को इस फोन के बारे में और भी जानकारियां सामने आएंगी। कंपनी ने बिजिंग में आयोजित एक प्रजेंटेशन मीटिंग के दौरान शाओमी मी 5 के लॉन्च तिथि के बारे में बताया।
शाओमी के सीईओ ने पहले ही यह जानकारी दे दी थी कि मी 5 को चीन में होने वाले स्प्रिंग फेस्टिवल के बाद लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद से ही यह चर्चा थी कि 20 फरवरी को इस फोन को लॉन्च किया जा सकता है परंतु कंपनी ने आज अधिकारिक रूप से 24 फरवरी की घोषणा कर दी है।
फिर से दस्तक देने को तैयार नोकिया, लॉन्च कर सकता है मैटल बाॅडी वाला एंडरॉयड स्मार्टफोन
जहां तक शाओमी मी 5 के स्पेसिफिकेशन की बात है तो इस बारे में कंपनी के सीईओ और वॉइस प्रेसिडेंट पहले की कुछ जानकारियां दे चुके हैं। शाओमी का यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर आधारित होगा।
जानकारी के मुताबिक इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है। दावा किया गया है कि शाओमी मी 5 में दुनिया का सबसे छोटा और तीव्र फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। इसे मैटल डिजाइन में पेश किया जा सकता है वहीं फोन का डिसप्ले पैनल 2.5डी ग्लास का होने की उम्मीद है।
अब फेसबुक में आईफोन उपभोक्ता कर सकेंगे ज्यादा 3डी टच का उपयोग
फोन में 5.2-इंच का क्यूएचडी डिसप्ले होने की उम्मीद है और यह फोन एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर आधारित हो सकता है। इसमें डुअल सिम सपोर्ट हो सकता है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 16-मेगापिक्सल रीयर और 13-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार उम्मीद है कि कंपनी शाओमी मी 5 को दो वैरियंट में लाॅन्च करेगी। जिसमें एक 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ होगा जबकि दूसरे डिवाइस 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध हो सकती है।