
असूस ने पिछले साल जेनफोन 2 को लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी जल्द ही इसका अगला संस्करण जेनफोन 3 लाॅन्च करने की तैयारी में है। अब यह फोन जीएफएक्स बेंचमार्क वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है जहां इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स दिए गए हैं।
इस साल असूस जेनफोन सीरीज के चार वैरियंट लाॅन्च कर सकता है और जेनफोन 3 उनमें से एक है। असूस के दो स्मार्टफोन का माॅडल नंबर जेड010डीडी और जेड012डी है जो कि जेनफोन 3 सीरीज के हो सकते हैं। यह जानकारी को सबसे पहले पाॅकेटनाउ वेबसाइट पर दी गई है। जानकारी के अनुसार जीएफएक्सबेंच पर यह स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ लिस्ट हुआ है।
लिस्ट हुई जानकारी के अनुसार असूस जेड010डीडी में 5.9-इंच का एचडी डिसप्ले है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1280×720पिक्सल है। फोन को क्वालकाॅम के स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट पर पेश किया गया है और 1.5गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है।
दो माॅडल और स्क्रीन आकार में लाॅन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी एस7, जानें क्या होगा खास
एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर आधारित इस फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।
असूस जेड212डी में 1920×1080पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर आधारित यह फोन क्वालकाॅम के स्नैपड्रैगन 650 हेक्साकोर चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है।
उम्मीद है कि इन दोनों फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर का उपयोग हो सकता हैं हाल ही में असूस के चैयरमेन जाॅनी शी ने यह स्पष्ट जानकारी दी थी कि जेनफोन 3 में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट उपलब्ध होगा। साथ ही यह फोन इस साल मई में लाॅन्च होगा।