
ताइवानी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी असूस आज जेनफोन जूम का भारत में लॉन्च करने वाला है। इस फोन को पिछले साल हुए सीईएस 2015 के दौरान कंपनी ने प्रदर्शित किया था। इस फोन को कंपनी आगरा में होने वाले एक इवेंट के दौरान लॉन्च करने वाली है।
असूस का जेनफोन जूम खास तौर से फोटोग्राफी के लिए है। कंपनी का कहना है कि जेनफोन जूम में स्लिम सैंट्रिक कैमरा दिया गया है। 13-मेगापिक्सल के इस कैमरे में 3एक्स आॅप्टिकल जूम उपलब्ध है। आॅप्टिकल जूम फीचर में जूम के दौरान पिक्चर क्वालिटी खराब होने का खतरा कम होता है।
असूस ने जेनफोन जूम को भी लेजर आॅटो फोकस फीचर से लैस किया है हो हाल में लॉन्च कंपनी के अन्य फोन देखने को मिले हैं। यह फीचर मात्र 0.3 सेकेंड में आॅब्जेक्ट को फोकस करता है। खास बात है कि फोन के कैमरे में उपयोग की गई पिक्सलमास्टर तकनीक के माध्यम से कम रोशनी में शानदार इमेज क्लिक की जा सकती है।
असूस कर रहा है जेनफोन 3 की तैयारी, 5.9-इंच एचडी डिसप्ले के साथ होगा लॉन्च
असूस जेनफोन जूम में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। जो कि काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 से कोटेड है। इस फोन को इंटेल एटाॅम चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी/128जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। हालांकि भारत में कौन सा संस्करण लॉन्च होगा इस बारे में फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक का मैमोरी कार्ड उपयोग कर सकते हैं।
दो माॅडल और स्क्रीन आकार में लाॅन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी एस7, जानें क्या होगा खास
फोन में 13-मेगापिक्सल रीयर के साथ 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस उपलब्ध है।