
भारत में सबसे ज्यादा सेल्फी का क्रेज है। यह क्रेज युवाओं में ज्यादा है। परंतु अब यह क्रेज खरनाक रूप धारण करने लगा है। भारत में सेल्फी में अब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वाशिंगटन पोस्ट पर दिए गए खबर के अनुसार वर्ष 2015 में सेल्फी लेने में मौत के सबसे ज्यादा मामले भारत में आए।
वर्ष 2015 में भारत में कुल 27 लोगों ने सेल्फी में अपनी जान गंवाई जिसमें ताज महल में एक जापानी नागरिक भी शामिल हैं। वहीं वर्ष 2016 में देखते हैं तो अब तक साल का पहला महीना भी नहीं गुजरा है लेकिन सेल्फी के चक्कर में 6 लोगें ने अपनी जान गवां दी है। आगे हमने जनवरी 2016 में सल्फी के चक्कर में हुए इन्हीं चार घटनाओं का जिक्र किया है जिनमें 6 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
1. राजस्थान जोधपुर के मेहरानगढ़ किला
सबसे ताजा मामला राजस्थान जोधपुर के मेहरानगढ़ किले का है। 19 जनवरी को सेल्फी लेते एक 23 साल के युवक की मौत हो गई।दोस्तों के साथ घूमने आए युवक निखिल सेल्फी लेते वक्त उस वक्त जान गवां दी जब वह किले के बुर्ज पर चढ़कर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था।
ये हैं कम बजट के 10 सस्ते 4जी फोन जिन्होंने वर्ष 2015 में मचाई धूम
2. मुंबई बीच
इस माह सेल्फी से मौत का एक मामला मुंबई से आया। जहां बंद्रा के पास बैंड स्टैंड में सेल्फी लेने के चक्कर में एक लड़की की मौत हो गई और उसे बचाने के क्रम में एक युवक को भी अपनी जान गंवानी पड़ी। वाक्या था कि मुंबई बांद्रा के पास बैंड स्टैंड के बीच पर तीन लड़कियां सेल्फी लेने के चक्कर में समुद्र में गिर गईं। इस दौरान उन्हें बचाने के लिए रमेश नाम का एक 37 वर्षिय युवक जो पेशे से ड्राइवर था वह कूद पड़ा। उसने दो लड़कियों को बचा लिया लेकिन तरन्नुम नाम की तीसरी लड़की को बचाने में अपनी भी जान गंवा दी। सेल्फी की इस घटना में दो लोग मौत के मुंह में चले गए।
3. जम्मू कश्मीर भीमगढ़ किला
जम्मू कश्मीर में भी सेल्फी लेने में एक युवक ने अपनी जान गंवा दी है। अभिषेक गुप्ता नाम का 20 वर्षिय यह युवक रिआसी जिले के भीमगढ़ किला घुमने के लिए गया था। जहां वह उपर चढ़कर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान वह गिर गया और उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। सेल्फी लेने के लिए अभिषेक बिल्कुल अंतीम छोर तक चला गया और अचानक वह गिर पड़ा। उसका सर एक पत्थर से टकराया और वहीं उसकी मौत हो गई।
जानें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्टार्ट-अप इंडिया की 10 प्रमुख बातें
4. मध्य प्रदेश खंडवा
इसी माह मध्य प्रदेश के नर्मदा नदी में डूबने से भी दो छात्रों की मौत हो गई। दोनों छात्र मुरैना के थे जो इंदौर से इंजीनियरिंग कर रहे थे। अमित शर्मा और और कमलकांत नाम के ये दोनों छात्र दर्शन के लिए ओमकारेश्वर गए हुए थे। अमित नदि में डुबकी लगाने के चक्कर में बहुत आगे चला गया और कमलकांत सेल्फी लेने लगा। इस दौरान बैलेंस खराब होने से वे नदि में गिर गए और तेज बहाव होने की वजह से दोनों की मौत हो गई।