
चीनी स्मार्टफोन निर्माता लेटीवी ने भारत में लेइको नाम से अपने फोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने लेइको ले 1एस मॉडल को पेश किया है। यह फोन एक्सक्लूसिव फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है जहां इसकी कीमत 10,999 रुपए है। लेइको ले 1एस को लेनोवो के4 नोट के सबसे बड़े प्रतियोगी के तौर पर देखा जा रहा है। दोनों फोन में 1,000 रुपए का अंतर है। परंतु फीचर के मामले में दोनों शानदार हैं।
11,999 रुपए में उपलब्ध लेनोवो के4 नोट सेल के मामले में नए किर्तिमान बना रहा है। ऐसे में देखने वाली बात यह है कि क्या लेइको लेनोवो के4 नोट के इस लोकप्रियता को तोड़कर अपनी बादशाहत कायम कर सकेगा या उसके आगे फीका साबित होगा। आगे हमने हर सेग्मेंट में दोनों फोन की तुलना की है और उसका निष्कर्ष आपके सामने है।
डिजाइन
लेनोवो के4 नोट डिजाइन के मामले में बेहतर है। इसका पिछला पैनल प्लास्टिक का है जो खुलता है। सिम स्लॉट और कार्ड स्लॉट यहीं उपलब्ध हैं। फोन की बॉडी मैटल फ्रेम पर बनी है।
एक झलक: कूलपैड नोट 3 लाइट की, महंगे फीचर सस्ते बजट में
लेइको ले 1एस को कंपनी ने प्रीमियम लुक देने की कोशिश की है। इसे फुल मैटल डिजाइन में पेश किया गया है। फोन की बॉडी एल्यूमीनियम की बनी है। यूनिबॉडी डिजाइन में पेश किए गए इस फोन में आप खुद से बैटरी नहीं बदल सकते। इस बजट में बहुत कम ही फोन फुल मैटल बॉडी में हैं।
स्क्रीन व डिसप्ले
लेनोवो के4 नोट में 1920×1080 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.5-इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया है। इसकी स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है जो इसे खंरोच से बचाते हैं।
लेइको ले 1एस में भी आपको 5.5-इंच की स्क्रीन देखने को मिलेगी। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। हालांकि इसकी स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास कोटेड है या नहीं, इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।
चीपसेट
लेनोवो के4 नोट में आपको मीडियाटेक एमटी6753 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोन में 64बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 3जीबी रैम मैमोरी और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में कार्ड सपोर्ट उपलब्ध है और आप 128 जीबी तक के माइक्रोसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
शाओमी रेडमी 3 बनाम रेडमी 2, जानें कौन है बेहतर स्मार्टफोन
लेइको ले 1एस को मीडियाटेक के ताकतवर चिपसेट हेलियो एक्स10 पर पेश किया गया है। इसमें 2.2गीगाहट्र्ज का 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह चिपसेट बेहद ही शानदार है। फिलहल महंगे फोन में देखने को मिला है। इसके साथ ही 32जीबी की इंटरनल मैमोरी और 3जीबी रैम की ताकत प्रदान की गई है। फोन की कमी यह कही जा सकती है कि इसमें कार्ड सपोर्ट नहीं है। परंतु 32जीबी की इंटरनल मैमारी इस कीमत में बेहद ही खास है।
देखेंगे तो चिपसेट से लेकर मैमोरी तक में लेइको ले 1एस लेनोवो के4 नोट पर भारी पड़ता है।
फिंगरप्रिंट स्कैनर
लेनोवो के4 नोट को कंपनी ने फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस किया है। इसके साथ ही एनएफसी भी उपलब्ध है। इस बजट में बेहद कम फोन में एनएफसी मिलेगा।
लेइको ले 1एस में भी सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध है। इसमें बैक पैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। हां एनएफसी फीचर नहीं है।
कैमरा
लेनोवो के4 नोट में फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। कैमरे को पीडीएएफ तकनीक से लैस किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए ले 1एस में भी 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। फोन का मेन कैमरा 4के वीडियो रिकाॅर्डिंग करने मेें सक्षम है और इसे भी पीडीएएफ तकनीक से लैस किया गया है।
लेनोवो के4 नोट: जानें वीआर हेडसेट और डॉल्बी एटमॉस के साथ कितना दमदार है यह फोन
मल्टीमीडिया
लेनोवो के4 नोट में एक बेहतर मल्टीमीडिया स्मार्टफोन है। इसमें म्यूजिक के लिए डॉल्बी एटमॉस इंटीग्रेशन है। फोन में डॉल्बी एटमॉस इनेबल दो फ्रंट पोर्टेड स्टिरियो स्पीकर का उपयोग किया गया है। इसके साथ ही के4 नोट में थियेटरमैक्स एप दिया गया है। इसका उपयोग कर उपभोक्ता किसी भी मल्टीमीडिया कंटेंट को वर्चुअल रियालिटी में कनवर्ट कर सकते हैं।
मल्टीमीडिया के मामले में लेइको ले 1एस को कुछ खास नहीं कहा जा सकता। इसमें डॉल्बी और वीआर जैसे किसी भी तरह का इंटीग्रेशन देखने को नहीं मिलेगा।
कनेक्टिविटी
दोनों फोन में दोहरा सिम सपोर्ट है। इसके अलावा वाईफाई, 3जी व 4जी एलटीई सपोर्ट भी मिलेगा।
निष्कर्ष
वैसे तो हार्डवेयर और स्पेसिफिकेशन में दोनों फोन अच्छे हैं लेकिन लेइको ले 1एस ज्यादा बेहतर कहा जा सकता है। मैमरी, चिपसेट और मैटल बॉडी ले 1एस को आगे खड़ा करता है। वहीं फोन की कीमत भी 1,000 रुपए कम है। मल्टीमीडिया के मामले में लेनोवो के4 नोट ज्यादा बेहतर है। डॉल्बी साउंड इंटीग्रेशन और वीआर एप इसे खास बनाते हैं।