
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार छोटे व्यापार व उद्यमों को बढ़ावा देने और देश में अनुकूल वातावरण तैयार करने के लिए स्टार्ट-अप इंडिया कार्यक्रम की घोषणा की है। दिल्ली के विज्ञान भवन में अयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम की शुभारंभ की।
देश के विकास और नई युवा पीढ़ी के रोजगार की दिशा में यह बहुत बड़ी योजना मानी जा रही है। आगे हमने स्टार्टअप इंडिया की दस खास बातों का जिक्र किया है।
1. स्टार्ट-अप इंडिया के तहत प्रधानमंत्री ने देश में छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने की कोशिश की है। इसके तहत 10,000 करोड़ रुपये के कोष की घोषणा की गई है।
मिलें ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी के 5 भारतीय सीईओ से
2. स्टार्ट-अप इंडिया के तहत शुरू किए गए किसी भी उद्यम पर तीन वर्षो तक किसी भी प्रकार के कर का प्रावधान नहीं है।
3. प्रधानमंत्री द्वारा यह भी घोषणा की गई है कि स्टार्ट-अप्स द्वारा शुरुआती तीन साल तक अर्जित लाभ भी पूरी तरह कर मुक्त होंगे। वहीं खुद की संपत्ति के साथ ही सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त उद्यम को बेच कर निवेश से प्राप्त पूंजीगत लाभ पर भी कर में 20 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिलेगी।
4. स्टार्ट-अप इंडिया के तहत सभी उद्योगों में सिर्फ कर छूट ही नहीं है बल्कि स्वसत्यापन और निरीक्षण में भी तीन वर्ष तक की छूट दी गई है।
मिलें 5 लोगों से जिन्होंने बड़ी कंपनियों को छोड़ लॉन्च किया अपना मोबाइल ब्रांड
5. स्टार्ट-अप के माध्यम से एक ऐसा हब तैयार करने की कोशिश की गई है जहां एक ही जगह से स्टार्ट-अप्स सभी प्रकार की सूचनाएं प्राप्त कर सकें, अपनी जानकारी बांट सकें और अपने उद्यम के लिए फंड प्राप्त कर सकें।
6. स्टार्ट-अप इंडिया के लिए खास मोबाइल एप्लिकेशन की शुरुआत की गई है। इसके माध्यम से आप आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।
7. स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम के तहत दायर पेटेंट आवेदन शुल्क में 80 प्रतिशत की कटौती की गई है। इसके साथ ही कम शुल्क में पेटेंट प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा उद्यमियों की मदद का भरोसा भी दिया गया है।
जुकरबर्ग के बाद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी किया नरेंद्र मोदी का स्वागत, शेयर किया वीडियो
8. स्टार्ट-अप इंडिया से जुड़ने के साथ एक्जिट को भी आसान बनाया गया है। जो उद्यमी अपने उद्यम को बंद करना चहाते है उनके लिए फास्ट एक्जिट प्लान तैयार किया है। इसके तहत दिवालियापन एक्ट के माध्यम से उद्यमी मात्र 90 दिनों में अपने व्यवसाय को समेट सकते हैं।
9. स्टार्ट-अप इंडिया की घोषणा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी सरकारी खरीदारी में समान अवसर की बात की। उन्होंने कहा कि इसके तहत अनुभवी और स्टार्ट-अप में किसी तरह का कोई भेद-भाव नहीं किया जाएगा।
10. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई स्टार्ट-अप इंडिया विश्व की तीसरी सबसे बड़ी स्टार्ट-अप योजना है।