
इंटेक्स ने कुछ समय पहले ही बजट श्रेणी में 4जी स्मार्टफोन क्लाउड 4जी स्मार्ट लाॅन्च किया था जिसकी कीमत 4,999 रुपए है। वहीं अब कंपनी ने नया फोन एक्वा एयर 2 पेश किया है। यह फोन कंपनी की आॅफिशियल साइट पर लिस्ट है जहां इसकी कीमत 4,690 रुपए है।
फिलहाल कंपनी द्वारा बाजार में इसकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इंटेक्स एक्वा एयर 2 के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो फोन में 5-इंच का टीएफटी डिसप्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 480×854 पिक्सल है। फोन का डिसप्ले काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास कोटेड है जो खरोंच से बचाता है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट पर आधारित इंटेक्स एक्वा एयर 2 को 1.2गीगाहट्र्ज डुअल कोर मीडियाटेक एमटी6572डब्लयू प्रोसेसर पर पेश किया गया है। फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
जानें कैसे खरीदें सबसे कम कीमत में गूगल एलजी नेक्सस 5एक्स
फोटोग्राफी के लिए इंटेक्स एक्वा एयर 2 में एलईडी फ्लैश के साथ 2-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। वहीं 0.3-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर फोन में 3जी, ब्लूटूथ, वाईफाई, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस दिए गए हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए 2,300एमएएच की बैटरी उपलब्ध है जो कि कंपनी के अनुसार 3जी नेटवर्क पर 4 घंटे का टाॅकटाइम और 2जी नेटवर्क पर 6 घंटे का टाॅकटाइम देने में सक्षम है।