
मोबाइल वाॅलेट व ईकाॅमर्स सेवा प्रदाता कपंनी पेटीएम पर कुछ डिवाइस पर कई खास आॅफर दिए गए हैं जिनमें गूगल एलजी नेक्सस 5एक्स भी शामिल हैं। पेटीएम से उपभोक्ता नेक्सस 5एक्स को 19,191 रुपए में खरीद सकते हैं जबकि इस फोन को 31,990 रुपए में लाॅन्च किया गया था।
पेटीएम पर नेक्सस 5एक्स 16 चारकोल ब्लैक फोन मॉडल की कीमत 23,989 रुपए है। फिलहाल यह सबसे कम है। वहीं इस पर भी कंपनी 20 फीसदी का कैशबैक भी प्रदान कर रही है। कैश बैक के साथ इस फोन को केवल 19,191 रुपए में खरीदा जा सकता है।
इस आॅफर का लाभ उठाने के लिए पेटीएम एप्लिकेशन में जाकर आपको नेक्सस 5एक्स पर दिए गए बाई नाउ आॅप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां नीचे एक प्रोमो कोड दिया गया है उसे टाइप कर आप 23,989 रुपए की कीमत में 20 प्रतिशत कैशबैक का लाभ ले सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एस7 के बारे में हुआ बड़ा खुलासा, जानें कैसा है यह स्मार्टफोन
एलजी नेक्सस 5एक्स में 5.2-इंच का फुल एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। एंडराॅयड के नए आॅपरेटिंग 6.0 मार्शमेलो पर आधारित यह फोन क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 808 प्रोसेसर पर कार्य करता है।
फोन में टाइप-सी यूएसबी पोर्ट उपलब्ध है जिसके माध्यम से केवल 10 मिनट में चार्जिंग में 4 घंटे की बैटरी लाइफ उपलब्ध होगी। इसके अलावा फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
कम बजट के 5 स्मार्टफोन जो दे रहे हैं कूलपैड नोट 3 लाइट को टक्कर
फोटोग्राफी के लिए एलजी नेक्सस 5एक्स में 12.3-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। खास बात है कि फोन में स्लो मोशन वीडियो कैप्चरिंग भी आसानी से की जा सकती है।
एलजी नेक्सस 5एक्स में पावर बैकअप के लिए 2,700एमएएच की बैटरी दी गई हैं वहीं कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर टाइप-सी यूएसबी पोर्ट के अलावा ब्लूटूथ, वाईफाई और एनएफसी दिए गए हैं।