
भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी कार्बन ने कम रेंज के स्मार्टफोन में आॅरा माॅडल को पेश किया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम आधारित इस फोन की कीमत 4,999 रुपए है। कम बजट के इस फोन में बड़ी स्क्रीन दी गई है।
कार्बन आॅरा में 5-इंच की स्क्रीन है और बेहतर डिसप्ले के लिए इसे आईपीएस तकनीक से लैस किया गया है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.2गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 512एमबी रैम और 8जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में 32जीबी तक का मैमोरी कार्ड सपोर्ट है।
र्काबन आॅरा को एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट पर पेश किया गया है। इसके साथ ही 2,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5-मेगपिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही, 2-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। ऑरा में कैमरे के साथ फ्लैश भी है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाईफाई और 3जी दिया गया है।
गौरतलब है कि कार्बन भारत का प्रमुख मोबाइल फोन निर्माता कंपनी है। कार्बन के फोन देश के 85,000 से भी ज्याादा आउटलेट्स पर उपलब्ध हैं और इसके 900 से भी ज्यादा सर्विस सेंटर्स हैं।