
विश्व की प्रमुख मोबाइल मैसेंजर सर्विस व्हाट्सएप ने अपने उपभोक्तओं को एक नया तोहफा दिया है। अब व्हाट्सएप उपभोक्ता डेस्कटाॅप से भी अपने कनवर्सेशन को मैनेज कर सकते हैं। उपभोक्ता अपने व्हाट्सएप वेब पर आर्काइव और डिलीट कनवेर्सेशन जैसे आॅप्शन का उपयोग कर सकते हैं। डेस्कटाॅप पर व्हाट्सएप ‘व्हाट्सएप वेब’ नाम से उपलब्ध है।
इसके अलावा भी व्हाट्सएप वेब में अब कई अन्य तरह के फीचर्स देखे जा सकते हैं। जैसे- ग्रूप चैट के दौरान अब डेस्कटाॅप से म्यूट फीचर का भी उपयोग किया जा सकता है। व्हाट्सएप वेब को ज्यादा यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए कंपनी ने अब स्टेटस और इमेज बदलने का भी आॅप्शन दिया है।
व्हाट्सएप वेब में काॅन्टैक्ट और ग्रूप चैट में भी आपको कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। नए यूजर इंटरफेस में तीन बड़े लाल रंग के बटन मिलेंगे जिनका उपयोग चैट को डिलीट करने और ग्रूप छोड़ने के लिए किया जा सकता है। हालांकि इस बारे में अभी यह कहना मुश्किल है कि ये फीचर्स अभी परिक्षण में हैं या फिर कंपनी ने इन्हें लाॅन्च कर दिया है। परंतु फिलहाल इनका उपयोग किया जा सकता है।
गौरतलब है कि व्हाट्सएप मैसेंजर को शुरुआत में सिर्फ मोबाइल के लिए पेश किया गया था लेकिन कंपनी ने इस साल फरवरी में इसका डेस्कटाॅप संस्करण व्हाट्सएप वेब को पेश किया था। व्हाट्सएप वेब में उपभेक्ता के पास फीचर्स बेहद ही सिमित थे लेकिन कंपनी धीरे-धीरे इसमें कई अन्य फीचर्स को जोड़ रही है। विश्व भर में 1 बिलियन से भी ज्यादा उपभोक्ता व्हाट्सऐप एप्लिकेशन का उपयोग कर रहे हैं और यह एंडराॅयड, विंडोज और आईओएस सहित लगभग सभी मोबाइल आॅपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है।