
बाॅलीवुड स्टार सलमान खान ने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफाॅर्म व्हाट्सऐप पर वायरल हुए एक फोटोग्राफ के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सलमान खान कहना है कि उनके नाम से एक गलत फोटोग्राफ को व्हाट्सऐप पर पोस्ट कर उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है।
लगता है पोस्ट सलमान खान और आॅल इंडिया मजलिस-ए-एतेहादुल मुसलिमीन पार्टी के के प्रोसिडेंट असादुद्दीन ओवैसी के साथ पिछले साल हुए के विवाद के ऊपर है। पोस्ट में यह कहते हुए दिखाया गया है कि सलमान खान उन मुसलमानों को पसंद नहीं करते जो ओवैसी को सपोर्ट करते हैं और उनकी फिल्म बिना उन लोगों के सपोर्ट के भी हिट होगी। इस खबर को सबसे पहले हिंदुस्तान टाइम्स ने प्रकाशित किया है।
पोस्ट में यह भी दावा किया गया है कि सलमान खान ने जानबुझ कर हाल में रीलीज होने वाली फिल्म का नाम बजरंगी भाईजान रखा है जो पहले खान भाईजान था। इस बाबत सलमान खान ने शिकायत की है कि यह पोस्ट न सिर्फ गलत और द्वेषपूर्ण है बल्कि उनकी छवि को भी खराब कर रहा है। इस पोस्ट से उनका कोई लेना देना नहीं है।
मुंबई पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है और उन लोगों को भी ढूंढ रही है जिन्होंन इन कार्यों को अंजाम दिया है। पुलिस का कहना है कि लगभग एक सप्ताह पहले सलमान खान के मैनेजर द्वारा इस बाबत लिखित शिकायत की गई और हम इसकी जांच कर रहे हैं। फिलहाल किसी प्रकार की कोई एफआईआर दर्ज नहीं कि गई है।