
मोबाइल जगत में गूगल का नया नेक्सस फोन काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। एक तरफ जहां यह चर्चा हो रही थी कि इस बार नेक्सस फोन को हुआवई बना रहा है वहीं इस चर्चा में एक और ट्विस्ट आ गया है। अब यह भी शोर है कि इस साल गूगल, नेक्सस 5 (2015) को लाॅन्च कर सकता है।
एंडराॅयडपीट डाॅट काॅम के हवाले से दी गई खबर के अनुसार गूगल इस साल नेक्सस 6 से कम रेंज में एक नेक्सस फोन पेश कर सकता है और आशा है कि यह फोन नेक्सस 5 (2015) होगा जिसका निर्माण एलजी द्वारा किया जा रहा है। एंडराॅयडपीट का कहना है कि इस खबर को एलजी के ही एक अधिकारी ने दी है लेकिन अधिकारी ने नाम बताने से मना किया है।
एलजी द्वारा निर्माण किए जा रहे नेक्सस 5 (2015) कंपनी ने फ्लैगशिप फोन एलजी जी4 से अलग है। यह फोन एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम के नए संस्करण एंडराॅयड एम के साथ अक्टूबर-नवंबर में लाॅन्च हो सकता है। नए नेक्सस 5 में आपको 5.2-इंच की स्क्रीन देखने को मिल सकती है और 2,700 एमएएच की बैटरी होने की उम्मीद है। फोन स्नैपड्रैगन 808 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है।
जैसा कि मालूम है गूगल हर साल एक नेक्सस फोन पेश करता है। पिछले साल कंपनी नेक्सस 6 को लाॅन्च किया था। यह फोन इस वर्ष भारत में उपलब्ध हुआ। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेक्सस 6 का रिस्पाॅन्स बहुत अच्छा नहीं रहा जबकि नेक्सस 5 जिसका निर्माण एलजी ने किया था को उपभेक्ताओं ने बेहद सराहा। ऐसे में आशा है कि कंपनी नेक्सस 5 की लोकप्रियता को नए नेक्सस 5 (2015) के साथ भुनाने की कोशिश कर सकती है।