
यदि आप यह जानने में दिलचस्पी रखते हैं कि किस-किस फ्रेंड ने आपको अपने फेसबुक से अन-फ्रेंड किया है तो ‘हू डिलीटेड मी आॅन फेसबुक’ एप्लिकेशन का सहारा ले सकते हैं। यह एप्लिकेशन आपको अपने फेसबुक दोस्तों की लिस्ट को ट्रैक करने में मदद करेगा।
‘हू डिलीटेड मी आॅन फेसबुक’ एप्लिकेशन फ़िलहाल आईओएस (एप्पल आईफोन और आईपैड) के लिए उपलब्ध है। यह उन सभी लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जो अपने फेसबुक फ्रेंड को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं कि कब किस दोस्त ने अन-फ्रेंड कर दिया। इसके साथ यह भी बताएगा कौन कब फ्रेंड बना और कब अन-फ्रेंड किया और फिर कब वापस आया। इस खबर को सबसे पहले ‘द नेक्स्ट वेब पर प्रकाशित किया गया।’
‘हू डिलीटेड मी आॅन फेसबुक’ एप्लिकेशन उसी तरह कार्य करता है जैसे ट्विटर का एप्लिकेशन ‘हू आॅनफॅलो मी’। हालांकि फेसबुक के लिए बनाया गया यह एप्लिकेशन फ़िलहाल आपके अकाउंट से सम्बंधित पिछली गतिविधियों को बताने में सक्षम नहीं है।
गौरतलब है कि फेसबुक विश्व की प्रमुख सोशल नेटवर्किंग एप्लिकेशन है जिसका उपयोग आप कंप्यूटर और मोबाइल दोनों तरह की डिवाइस से कर सकते हैं। विश्व भर में फेसबुक उपयोगकर्ताओं की संख्या 1.4 बिलियन से भी ज्यादा हैं।
स्रोत- आईएएनएस