
चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी शियाओमी ने अपने आरंभिक स्तर के फोन शियाओमी रेडमी 2 की कीमत में 1,000 रुपए की कटौती की है और अब यह फोन 5,999 रुपए में भारतीय बाजार में उपलब्ध है।
शियाओमी ने रेडमी 2 एंडराॅयड स्मार्टफोन को इस साल के शुरुआत में ही लाॅन्च किया था। उस वक्त इस फोन की कीमत 6,999 रुपए थी। शुरुआत में इस फोन को सिर्फ फ्लिपकार्ट के साथ पेश किया गया था लेकिन अब स्नैपडील, अमेजन के अलवा दी मोबाइल स्टोर और एयरटेल स्टोर पर भी उपलब्ध है।
पिछले कुछ सप्ताह के दौरान यह तीसरी बार है जब शियओमी ने अपने फोंस की कीमत में कटौती की है। कंपनी ने सबसे पहले शियाओमी मी4 की कीमत में कमी की थी। भारतीय बाजार में शियाओमी मी4 16जीबी को 19,999 रुपए में लाॅन्च किया गया था और इसी माॅडल में 64जीबी संस्करण को 23,999 रुपए में पेश किया गया था। अब दोनों फोन 4,000 रुपए की कटौती के बाद 14,999 रुपए (16जीबी माॅडल) और 19,999 रुपए (64जीबी माॅडल) में उपलब्ध हैं।
वहीं पिछले सप्ताह कंपनी ने अपने फैबलेट श्रेणी के फोन शियाओमी रेडमी नोट 4जी कीमत में भी कटौती की थी। कंपनी ने रेडमी नोट 4जी को 9,999 रुपए में लाॅन्च किया था लेकिन फिलहाल यह फोन 2,000 रुपए की कमी के साथ 7,999 रुपए में उपलब्ध है।
जहां तक रेडमी2 के स्पेसिफिकेशन की बात है तो फोन में 4.7-इंच की आॅईपीएस डिसप्ले 1280×720 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ उपलब्ध है। फोन को स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 1.2गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर है। फोन में 8-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है जबकि सेकेंडरी कैमरा 2-मेगापिक्सल का दिया गया है। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि कम रेंज के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 3जी के साथ 4जी एलटीई सपोर्ट भी है।