
हाल ही में सैमसंग द्वारा जारी की प्रेस रीलीज में दिए गए संकेत के अनुसार कंपनी सीईएस 2016 में फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी एस7 लाॅन्च नहीं करेगी। इसके बाद यह आशा की जा रही थी कि कपंनी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान सैमसंग गैलेक्सी एस7 को प्रदर्शित कर सकती है। पंरतु आज इस फोन के बारे में एक नया खुलासा हुआ है।
मार्च में चाइना मोबाइल का इवेंट होने वाला है और इस दौरान सैमसंग गैलेक्सी एस7 फोन को प्रदर्शित किया जाएगा। इस इवेंट से पहले चाइना मोबाइल द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया जिसमें इवेंट में प्रदर्शित फोन वाले फोन की जिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2016) और गैलेक्सी ए7 (2016) के साथ सैमसंग गैलेक्सी एस7 का नाम भी शामिल है।
जीफाॅरगेम्स द्वारा इस कॉन्फ्रेंस की तस्वीर जारी की गई है। चाइना मोबाइल द्वारा प्रदर्शित की गई इमेज के अनुसार गैलेक्सी एस7 में कीमत की जानकारी दी गई है। गैलेक्सी एस7 की कीमत यूआन 3,000 (लगभग 30,600 रुपए) होगी। इस इमेज में गैलेक्सी एस7 की कीमत के साथ ही हुआवई पी9, गैलेक्सी ए5 (2016) और गैलेक्सी ए7 (2016) की कीमत भी बताई गई है।
जानें कैसे करें लॉक स्क्रीन में व्हाट्सएप विजेट्स का उपयोग
पिछले दिनों सैमसंग गैलेक्सी एस7 से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। जिनके अनुसार यह फोन क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर पर आधारित होगा। खबरों के अनुसार यह क्वालकाॅम के नए चिपसेट पर आधारित पहला स्मार्टफोन होगा।
गैलेक्सी एस7 में 5.2-इंच का डिसप्ले होगा। साथ ही उम्मीद है कि फोन में प्रेशन सेंसिटिव डिसप्ले वाला 3डी टच भी उपलब्ध होगा।