
आज साधारण एसएमएस कहीं खो गया है। इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस ने इसकी जगह ले ली है। बस इधर से भेजा और उधर मिल गया। इंस्टेंट मैसेजिंग में इंटरनेट का उपयोग होता है। ऐसे में मैसेजिंग का शुल्क तो कम होता ही है, साथ ही कम्यूनिकेशन भी तेज हो जाता है। इंस्टेंट मैसेजिंग में आज सबसे ज्यादा लोग व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं। मैसेज, फोटो और वीडियो कुछ भी भेजना हो व्हाट्सएप हर कार्य को आसानी से करने में सक्षम है।
आप भी व्हाट्सएप सेवा से हमेशा जुड़े रहना चाहते हैं। आप चाहते हैं कि व्हाट्सएप पर भेजा गया मैसेज आपको तुरंत मिले और उसी समय आप उसका रिप्लई भी कर सकें। चाहे स्क्रीन लॉक ही क्यों न हो।
ऐसे में आप व्हाट्सएप नोटिफिकेशन को लॉक स्क्रीन में सेट कर सकते हैं। इससे मैसेज आते ही आपको मिलेगा। इसमें एक टैप से पूरा मैसेज देख सकते हैं और वहीं से उस मैसेज का रिप्लाई भी कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप स्क्रीन को आॅन करें और व्हाट्सएप में जाएं बल्कि लॉक स्क्रीन से ही आप व्हाट्सएप का उपयोग कर सकेंगे।
कैसे बनाएं फेसबुक के लिए फोटो कोलाज
आॅफस्क्रीन व्हाट्सएप नोटिफिकेशन को आॅन करने के लिए
स्टेप 1: सबसे पहले व्हाट्सएप की सेटिंग में जाएं।
स्टेप 2: यहां से नोटिफिकेशन का चुनाव करें।
स्टेप 3: यहां से आप पॉपअप नोटिफिकेशन में जाएं।
स्टेप 4: पॉपअप नोटिफिकेशन में आप ओनली वेन स्क्रीन आॅफ का चुनाव करें।
इस सेवा को आॅन करते ही आपको व्हाट्सएप के सभी मैसेज लॉक स्क्रीन में मिलेंगे और आप वहीं से उसका उत्तर दे सकते हैं।
जानें कैसे करें एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो में स्पेसिफिक यूआरएल लिंक सेट
एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम किटकैट में कैसे करें इसका प्रयोग
एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 4.4 या इससे नीचे के एंडरॉयड फोन में आपको अलग से लॉक स्क्रीन पर वॉट्सएप विजेट्स का उपयोग करना होगा।
गूगल ने एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लॉलीपॉप से लॉकस्क्रीन विजेट्स सेवा को हटा दिया है। कंपनी ने अब सभी नोटिफिकेशन को आॅलवेज वर्क से रिप्लेस कर दिया है। ऐेसे में नए एंडरॉयड फोन जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लॉलीपॉप या 6.0 मार्शमेलो पर कार्य करते हैं उन पर नोटिफिकेशन के लिए अलग से विजेट्स सेट करने की जरूरत नहीं है उपर दिए गए तरीके से ही यह संभव है।
परंतु यदि आपके पास एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट या इससे पुराना संस्करण है तो
स्टेप 1: फोन की सेटिंग में जाएं।
स्टेप 2: यहां से आप लॉक स्क्रीन का चुनाव करें।
जानें कैसे लें एंडरॉयड ओएस 6.0 मार्शमेलो में आॅटो डाटा बैकअप और कैसे करें रीस्टोर
स्टेप 3: इसमें कस्टम विजेट्स बॉक्स पर टिक करे दें।
स्टेप 4: अब अपने फोन की स्क्रीन लॉक कर दें और उसे साइड में स्वाइप करें।
स्टेप 5: आपको तब तक स्वाइप करना है जब तक लॉक स्क्रीन में + का निशान न आ जाए।
स्टेप 6: प्लस का निशान आते ही आप उस पर क्लिक करें और लिस्ट में व्हाट्सए को क्लिक करें।
इसके साथ ही अब आप लॉक स्कीन में व्हाट्सएप विजेट्स का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि यह बात याद रहे कि व्हाट्सएप विजेट्स फीचर एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 4.2 से नीचे के संस्करण में कार्य नहीं करेगा।