
डीडीसीए मामले को लेकर पिछले कई दिनों से आम आदमी पार्टी, अरुण जेटली और भाजपा सांसद कीर्ति आजाद के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस मसले को आज और ज्यादा हवा तब मिली जब कीर्ति आजाद के ट्विटर अकाउंट से वित्त मंत्री अरूण जेटली पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई।
रात 11 बजकर 51 मिनट पर बीजेपी सासंद और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद के ट्विटर अकाउंट से एक ट्विट किया गया। जिसमें लिखा गया था कि है मेरे घर पर कई लोग आए और उन्होंने मुझे पूरी तरह से एहतियात बरतने को कहा है। सबने मेरी जान को खतरा बताया है। इसके बाद इस ट्विट में अरूण जेटली को टैग कर लिखा गया था कि मैं डरता नहीं हूं नपुंसकों से।
जानें कैसे करें लॉक स्क्रीन में व्हाट्सएप विजेट्स का उपयोग
सोशल मीडिया पर जैसे ही यह बयान आया वैसे ही कीर्ति आजाद ने अपने ट्विटर अकाउंट को हैक होने का दावा किया। कीर्ति आजाद ने एक ट्विट कर कहा कि मेरा अकाउंट हैक कर लिया गया था और अरुण जेटली पर किया गया ट्विट मेरा नहीं है।
आज ओपेन सेल में उपलब्ध होगा वनप्लस एक्स
डीडीसीए मुद्दे पर अरुण जेटली और कीर्ति आजाद के बीच खींचतान बहुत पहले से चल रही है। इससे पूर्व कल वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर किए गए मानहानि के केस के बाद पूर्व क्रिकेटर और सांसद कीर्ति आजाद ने अपने एक ट्विट में कहा था कि जेटली मुझ पर मानहानि का केस क्यों नहीं कर रहे हैं।