
कुछ माह पहले शाओमी ड्रोन की खबर आई थी लेकिन इसके बाद इस बारे में कोई बात नहीं की गई। वहीं एक बार फिर से शाओमी का यह ड्रोन चर्चा में है। आज शाओमी का एक पेटेंट डॉक्यूमेंट लीक हुआ है जिसमें इस ड्रोन के कुछ अन्य डिटेल्स दिए गए हैं। कंपनी ने ड्रोन के लिए यह पेटेंट अगस्त में फाइल किया था।
शाओमी का यह पेटेंड डॉक्यूमेंट चीनी इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी आॅफिस के माध्यम से प्रकाशित किया गया है। इस पेटेंट में शाओमी ने जानकारी दी है कि ड्रोन को वियरेबल बैंड माध्यम से कंट्रोल किया जा सकता है। उदाहरण के तौर पर शाओमी आॅफिस द्वारा दो पिक्चर प्रकाशित किए गए हैं। इसमें दिखाया गया है कि कैसे उपभोक्ता अपने जेस्चर के माध्यम से ड्रोन के अलग-अलग फंक्शनालिटी को कंट्रोल कर सकते हैं।
जानें ताइवान के अपने गुप्त लैब में किस तरह की तकनीकी का इजाद कर रहा है एप्पल
शाओमी ड्रोन को शाओमी के अपने मी बैंड के माध्यम से कंट्रोल किया जा सकता है। एक बार जब ड्रोन मी बैंड से कनेक्ट हो जाता है। इसके बाद आप उसे जेस्चर जैसे अपनी कलाइयों को फ्लिक कर यूएवी को कंट्रोल कर सकते हैं।
खास बात यह कही जा सकती है कि एक इमेज में दिखाया गया है कि एक राइडर अपने बाइक से जा रहा है ओर उपर ड्रोन को कमांड दे रहा है। देख कर ऐसा लगता है की ड्रोन को वीडियो के लिए कमांड दिया जा रहा है। इस तरह के फंक्शनालिटी हैरत करने वाली है।
27 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगी रिलायंस जीयो 4जी सर्विस
जहां तक शाओमी ड्रोन के फीचर्स की बात है तो पिछले प्राप्त लीक के अनुसार इसे 999 यूआन लगभग 11,000 रुपए होगा।
स्रोत