
विश्व की प्रमुख चिपसेट निर्माता कंपनी क्वालकॉम ने अपने स्नैपड्रैगन 618 और 620 चिपसेट का नाम बदलने की घोषणा की है। कंपनी ने जानकारी दी है कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 618 और स्नैपड्रैगन 620 का नाम अब स्नैपड्रैगन 650 और स्नैपड्रैगन 652 होगा।
नए चिपसेट के साथ ही कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि स्नैपड्रैगन 615, स्नैपड्रैगन 616 और स्नैपड्रैगन 617 चिपसेट की तरह स्नैपड्रैगन 650 और स्नैपड्रैगन 652 भी मध्यरेंज के फोन निर्माण में उपयुक्त होंगे। पुराने चिपसेट की अपेक्षा नए चिपसेट के फंक्शन में भी काफी अंतर है।
कंपनी के 600 सीरीज के ये चिपसेट कैटेगरी एक्स8 एलटीई मोडम को सपोर्ट करने में सक्षम हैं। नाम में उंचे नंबर के साथ ही यह चिपसेट के उंचे फंक्शनालिटी की ओर भी इशारा करते हैं।
जानें ताइवान के अपने गुप्त लैब में किस तरह की तकनीकी का इजाद कर रहा है एप्पल
क्वालकॉम के पास आज मोबाइल चिपसेट की लंबी कतार है और हर रेंज में उनके पास चिपसेट मौजूद हैं। कंपनी के हर प्रोडक्ट लाइन में थोड़े बहुत बदलाव होते हैं और उसके अनुसार चिपसेट को लिस्ट किया जाता है।
200 की सीरीज सबसे कम कीमत की होती है जबकि 400 सीरीज थोड़े उंचे स्पेसिफिकेशन के हैं। वहीं 600 सीरीज मध्य रेंज का है जबकि 800 सीरीज कंपनी की प्रीमियम चिपसेट सीरीज है।
6 एंडरॉयड स्मार्टफोन जिनमें है 4जीबी रैम मैमोरी
हाल के दिनों में कई फोन में स्नैपड्रैगन 617 और स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर देखने को मिले हैं और सभी बेहतर परफॉर्मेंस के साथ शानदार यूजर इंटरफेस प्रदान करने में सक्षम रहे। ऐसे में स्नैपड्रैगन 650 और स्नैपड्रैगन 652 से भी कंपनी को काफी आशाएं हैं।
नया चिपसेट कैटेगरी एक्स8 एलटीई के अलावा 4के अल्ट्रा एचडी वीडियो कैप्चर और प्लेबैक करने में भी सक्षम है। जहां तक इन चिपसेट के परफॉर्मेंस की बात है तो फिलहाल इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता आने वाले दिनों में ही इसके बारे में पूरी जानकारी दी जा सकती है।