
आज लोगों को चाहिए सुपरपावर वाला स्मार्टफोन जो न सिर्फ तेजी से वेब ब्राउजिंग करे बल्कि भारी भरकम गेम और एप्लिकेशन को चुटकियों में रन करने में सक्षम हो। 4के वीडियो प्ले करने में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो और वीडियो स्ट्रिमिंग में भी कोई दिक्कत न हो। ऐसे में जरूरी है कि आपके फोन का प्रोसेसर शानदार हो रैम मैमोरी भरपूर हो। अगर ये सारी चीजें फोन में हैं तो आप बेफिक्र होकर काम कर सकते हैं। कितना भी हैवी ग्राफिक्स क्यों न हो फोन हैंग नहीं होगा।
आगे हमने ऐसे ही शानदार 6 फोन का जिक्र किया है जिनमें अच्छे प्रोसेसर के साथ 4जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध है।
यू यूटोपिया बनाम वनप्लस 2, जानें कौन है बेहतर स्मार्टफोन
सैमसंग गैलेक्सी एस6 ऐज+
सैमसंग का एक दूसरा फोन गैलेक्सी एस6 ऐज+ भी है जिसमें 4जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध है। फोन में 5.7-इंच का क्वाडएचडी डिसप्ले दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 की तरह यह फोन भी 32जीबी और 64जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ उपलब्ध है। इसके साथ ही 4जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध है। गैलेक्सी एस6 ऐज+ में 16-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा उपलब्ध है। फोन को एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर पेश किया गया है। यह सैमसंग के ही एक्सनोस 7420 चिपसेट पर कार्य करता है। इस फोन में आपको ऐज पर स्क्रीन मिलेगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध है।
यू यूटोपिया
माइक्रोमैक्स के आॅनलाइन ब्रांड यू ने नया स्मार्टफोन यूटोपिया लाॅन्च किया है। भारतीय बाजार में यह फोन एक्सक्लूसिवली ईकाॅमर्स साइट अमेजन इंडिया के साथ उपलब्ध है और इसकी कीमत 24,999 रुपए है। इस फोन में भी 4जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध है। यू यूटोपिया में 5.2-इंच 2के आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। फोन सायनोजेन आॅपरेटिंग सिस्टम 12.1 पर आधारित है और इसे क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट पर पेश किया गया है। यू यूटोपिया में 4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 21-मेगापिक्सल रीयर 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। यू यूटोपिया में भी फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध है।
5 एंडरॉयड स्मार्टफोन जो दे रहे हैं शाओमी रेडमी नोट प्राइम को चुनौती
असूस जेनफोन 2 डिलक्स</strong>
फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, असूस जेनफोन 2 डीलक्स में 5.5—इंच की स्क्रीन दी गई है और फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन फुल एचडी है। फोन में 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके अलावा 4जीबी रैम मैमोरी है। यह फोन 64जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसका डिसप्ले गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है और यह इंटेल जेड3580 चिपसेट पर उपलब्ध है। इसके साथ ही 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। असूस जेनफोन डीलक्स की कीमत 22,999 रुपए से शुरू है।
असूस जेनफोन 2
असूस जेनफोन 2 पहला फोन है जिसे 4जीबी रैम मैमोरी के साथ पेश किया गया है। असूस जेनफोन 2 में 5.5-इंच की फुल एचडी डिसप्ले दी गई है और फोन की स्क्रीन गारिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। फोन की इंटरनल मैमोेरी 32जीबी है और इसमें 64जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है। एंडराॅयड आॅपेरेटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप आधारित इस फोन को इंटेल एटम चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में ताकतवर प्रोसेसर है और पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए 3जी और वाईफाई के साथ 4जी एलटीई सपोर्ट भी है। यह फोन फ्लिपकार्ट के साथ उपलब्ध है और इसकी कीमत 18,999 रुपए और 22,999 रुपए है।
वनप्लस 2
कुछ माह पहले चीनी मोबाइल फोन कपंनी वनप्लस 2 मॉडल को लॉन्च किया गया था। इस फोन में भी आपको 4जीबी रैम मैमोरी देखने को मिलेगी। वनप्लस 2 में 5.5—इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट आधारित वनप्लस 2 में 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोन को आॅक्सिजन आॅपरेटिंग पर पेश किया गया है जो एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 का ही संस्करण है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 3जी, और 4जी एलटीई के अलावा यूएसबी टाइप सी दिया गया है। पावर बैकअप के वनप्लस 2 में 3,300 एमएएच की बैटरी दी गई है। वनप्लस के इस माॅडल को दोहरा सिम फीचर के साथ लाॅन्च किया गया है। यह फोन अमेजन के साथ उपलब्ध है और इसकी कीमत 24,999 रुपए है।
जानें पांच फोन जिनमें है यूएसबी टाइप-सी
सैमसंग गैलेक्सी नोट 5
सैमसंग का गैलेक्सी नोट 5 भी शानदार फोन है। हालांकि यह थोड़ा महंगा है लेकिन परफॉर्मेंस के मामले में कमाल का है। इस फोन में भी 4जी रैम मैमोरी दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 में 5.7—इंच का क्वाडएचडी सुपर एमोलेड डिसप्ले है। फोन को एक्सनोस 7420 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 64बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 32जीबी और 64जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ उपलब्ध है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 को एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1.1 लॉलीपॉप पर पेश किया गया है। फोटोग्राफी की बात करें तो गैलेक्सी नोट 5 में 16-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 5-मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा है। वहीं पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी नोट 5 मेें 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध है।