
काफी समय से चर्चा थी कि रिलायंस जीयो इस साल दिसंबर में 4जी सर्विस लाॅन्च करने वाला है। वहीं आज मिली खबर के अनुसार रिलायंस 27 दिसंबर को अपनी 4जी सर्विस को लॉन्च कर सकती है। 28 दिसंबर को धिरूभाई अंबानी का जन्म दिन है और इस दिन से कंपनी अपने 4जी सर्विस की शुरुआत कर सकती है।
इस बारे में रिलायंस जियो द्वारा कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन धिरूभाई अंबानी के जन्म दिन के लिए सभी कर्मचारियों को इनवाइट किया जा चुक है।
रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस 4जी सर्विस के साथ ही 4जी वोएलटीई स्मार्टफोन भी लाॅन्च करेगा जिनमें तीव्र इंटरनेट का आनंद लिया जा सकता है। इन स्मार्टफोन की कीमत 4,000 रुपए से 25,000 रुपए तक होगी।
लाइफ ब्रांड नाम से लॉन्च होगा रिलायंस जीयो का 4जी फोन
रिलायंस के 4जी स्मार्टफोन के बारे में कुछ समय पहले जानकारी प्राप्त हुई थी जिसके अनुसार यह फोन अर्थ, वाटर, विंड और फायर नाम से लाॅन्च होंगे। साथ ही यह स्मार्टफोन मल्टीब्रांड स्टोर्स जैसे कि रिलायंस रिटेल के अलावा ईकाॅमर्स प्लेटफाॅर्म फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और अमेजन इंडिया पर उपलब्ध होंगे।
जानें ताइवान के अपने गुप्त लैब में किस तरह की तकनीकी का इजाद कर रहा है एप्पल
प्राप्त जानकारी के अनुसार जियो अपने कर्मचारियों को पांच लाख सिम मुफ्त देगा। साथ ही अप्रेल से जून 2016 के बीच 9 से अधिक शहरों में इसका कमर्शियल रोलआउट भी हो सकता है। इन 9 शहरों में चैन्नई, अहमदाबाद, बड़ोदा, मुंबई, दिल्ली, कोलाकाता, बंगलुरू, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर और जामनगर शामिल हैं।