Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

जानें ताइवान के अपने गुप्त लैब में किस तरह की तकनीकी का इजाद कर रहा है एप्पल

$
0
0
apple-iphone-6s-3d-touch

माइक्रोसॉफ्ट ने कुछ दिन पहले ही होलोलेंस का प्रदर्शन किया था। मोबाइल और तकनीक जगत के लिए यह तकनीक बेहद ही खास है। इसके बाद कई कंपनियों ने इस पर कार्य करना शुरू कर दिया है और इसे भविश्य के तकनीक के तौर पर देख रही हैं। इस कड़ी में एक नाम एप्पल का भी है।

हाल मिली सूचना के अनुसार एप्पल अपने गुप्त लैब कहा जो ताइवान में कहीं हैं वहां माइक्रो—एलईडी डिसप्ले तकनीक पर कार्य कर रही है जिसके माध्यम से आप खुली आखों से होलोग्राम को देख सकते हैं।

खबरों के अनुसार एप्पल ने ताइवान में एक गुप्त लैब का सेटअप किया है। इस लैब में लगभग 50 कर्मचारी कार्यरत हैं। ये सभी कर्मचारी एक नए डिसप्ले पैनल तकनीक पर कार्य कर रहे हैं जो माइक्रो एलईडी तकनीक पर आधारित है। इस तकनीक पर जल्द एप्पल अपने डिवाइस लॉन्च कर सकता है।

वीडियोकाॅन ने लाॅन्च किया 4जी स्मार्टफोन जेड55 क्रिप्टन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

आईन्यूज24 द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार डिसप्ले होलोग्राम तकनीक के साथ ही नए डिवाइस में हार्डवेयर और साॅफ्टवेयर में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वैसे यह पहली बार नहीं है कि एप्पल होलोग्राम स्पेस में रूचि ले रहा है। इससे पहले एप्पल 3डी होलोग्राम डिसप्ले सिस्टम पर पेटेंट प्राप्त कर चुका है।

एप्पल की टीम में हुए बड़े बदलाव, जानें क्यों

इस होलोग्राम सिस्टम में मिरर बाॅक्स टाइप डिजाइन फीचर होगा। डिसप्ले प्रोजेक्ट में पेराबोलिक मिरर को समावेश होगा। इसमें जेस्चर इनपुट सपोर्ट भी शामिल होगा। रिपोर्ट के अनुसार आईफोन 8 इस तकनीक से लैस पहला डिवाइस होगा जो कि 2019 में लाॅन्च हो सकता है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles